मुजफ्फरपुर: होली के दिन, 29 मार्च 2021 को मधुबनी में 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. यह मामला अब राजनीतिक तुल पकड़ने लगा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इन पीड़ित परिवार से मिलने के जा रहे थे. इसी दौरान जिले में सुधा डेयरी चौक के पास राजद नेताओं और विधायकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
इस मौके पर तेजस्वी यादव ने बिहार सराकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं, कहा कि राज्य में सरकार पूरी तरह से फेल है. लॉ एंड ऑर्डर का कहीं भी पालन नहीं हो रहा है. सरकार सिर्फ शराबबंदी करने के नाम पर वाहवाही बटोरने में लगी है.
'बिहार में नरसंहार शुरू'
इसके अलावा कांटी विधायक इसराइल मंसूरी ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है. बिहार में फिर से नरसंहार शुरू हो गया है. सरकार सिर्फ वोट की राजनीति करने में व्यस्त है. इनको जनता से कोई मोह नहीं है.