मुजफ्फरपुर: पुलिस अधिकारी चाहे लाख दावे कर लें लेकिन सच्चाई तो यह है कि मुफज्फरपुर में पुलिस पस्त और अपराधी मस्त की स्थिति है. ऐसा इसलिए क्योंकि दिनदहाड़े घर में घुसकर युवक की हत्या कर शव को आंगन में ही टांग दिया गया. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त घर में कोई नहीं था. जब घर के लोग आए तो गेट बंद था.
'मामले की जांच की जा रही है. युवक का शव लटका हुआ मिला है. लेकिन हाथ-पैर बांधा हुआ था. ऐसा लगता है जैसे हत्या कर शव को टांगा गया है'.-राजेश कुमार, सिटी एसपी, मुज़फ्फरपुर
'पांच बजे की घटना है. गेट सब बंद था. दूसरी तरफ से जाकर देखा तो शव लटका हुआ था. आशुतोष बीटेक कर चुका था. आगे की तैयारी कर रहा था'.-मृतक की बहन
युवक की बेरहमी से हत्या
सहबाजपुर राघोपुर गांव निवासी मिडिल स्कूल के शिक्षक दयानंद प्रसाद शाही के बेटे का शव घर में टंगा हुआ मिला. हाथ-पैर रस्सी से बंधा हुआ था. मृतक आशुतोष आनंद की बहन ने बताया कि आशुतोष बीटेक करने के बाद आगे की तैयार कर रहा था. हत्या किसने की और क्यों इसे लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन कहा जा रहा है कि किसी बात को लेकर पड़ोसी से ही आशुतोष की कुछ दिन पहले बहस हुई थी. लिहाजा पुलिस भी बिंदुओं पर जांच कर रही है.