मुजफ्फरपुर: जिले में व्याप्त जलजमाव को देखते हुए नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक पटना में आयोजित की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
कई अधिकारी रहे शामिल
इस बैठक में प्रमुख रूप से नगर विकास और आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर, बुडको महाप्रबंधक रमन कुमार, बियाडा के सचिव, मुजफ्फरपुर डीएम चंद्रशेखर सिंह, निगम आयुक्त मनेष कुमार मीणा, बुडको के मुख्य अभियंता सहित अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.
डीपीआर तैयार करने का निर्देश
बैठक में मंत्री सुरेश शर्मा ने दूरदर्शी और तत्काल राहत के लिए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए. जिसमें नगर विकास और बियाडा के अधिकारी को समन्वय स्थापित कर मुजफ्फरपुर के बेला इंडस्ट्रियल एरिया और मिठनपुरा क्षेत्र के पानी निकासी के लिए बड़ी नाला का डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया.
पानी की निकासी का आदेश
इसके अलावा फिलहाल इन इलाकों से पानी की निकासी के लिए अवरोधों को हटाकर तीन दिनों के अंदर स्थानीय इलाके को जलजमाव से मुक्त करने का निर्देश दिया गया. बैठक में मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि वो खुद इन काम के बीच में निरीक्षण भी करेंगे.