मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पांचवी के छात्र अमित कुमार को ट्रैक्टर ने रौंद दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के वक्त उसके साथ रही 13 वर्षीय सुधा कुमारी ने सड़क किनारे कूद कर अपनी जान बचाई. हालांकि वह भी जख्मी हो गई. घटना के बाद चालक फरार हो गया. मृतक अमित कुमार स्थानीय नागेंद्र पासवान का 12 वर्षीय पुत्र था. घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली विष्णु दत्त स्थित कलकतिया गाछी की है.
आक्रोशित लोगों ने किया हंगामाः रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. शव को देखते ही वहां चीख पुकार मच गई. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बीएमपी सिक्स स्थित मेन रोड पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. इसके बाद जमकर बवाल काटा. सूचना पर मिठनपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को भी लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. लोगों ने पुलिस को घेर लिया. मामला बिगड़ता देख एक महिला समेत तीन पदाधिकारी और अन्य जवान हाई स्कूल के पीछे जाकर रुके. मृतक की मां ने बताया कि स्थानीय लोगो के द्वारा सूचना दी गई एक बच्चा को ट्रैक्टर कुचल दिया है. जब आकर देखी तो उन्हीं का बच्चा था.
चार घंटे से अधिक जाम रहा: शाम साढ़े चार के बाद दल बल के साथ सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. हल्का बल प्रयोग कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा. जिसके बाद मामला शांत हुआ. घटना के बाद करीब चार घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम रहा. इस दौरान राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. लोगों ने उनके साथ धक्का मुक्की व गाली गलौज भी की. करीब एक बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक जाम रहा. इस दौरान सिटी एसपी ने परिजन व स्थानीय लोगो से घटना के संबंध में जानकारी ली. उनके आश्वासन पर परिजन शांत हुए. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा.
चार बहनों का इकलौता भाई थाः बताया जाता है कि मृतक अमित कुमार चार बहनों का एकलौता भाई था. तीन बड़ी व एक छोटी बहन है. पिता नागेंद्र पासवान मजदूरी करते हैं. जबकि मां उर्मिला देवी मिट्टी के कप बनाने वाली फैक्ट्री में मजदूरी करती है. हादसे में जख्मी सुधा देवी ने बताया कि "मैं और सुमित कलकतिया गाछी से पत्ता चुनकर पैदल घर जा रही थी. इसी बीच मिट्टी लोड ट्रैक्टर ने पीछे से कुचल दिया. वह सड़क किनारे कूद कर जान बचा ली. अमित के शरीर पर चक्का चढ़ गया." सुधा ने ड्राइवर को पहचानने की बात कही. उसने बताया कि रघुबीर दास ट्रैक्टर चला रहा था.
"ट्रैक्टर की ठोकर से एक बच्चे की मौत हो गई. ट्रैक्टर को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एफआईआर दर्ज करने की कवायद की जा रही है. इनलोगों का आरोप है कि यहां पतली सड़क है और इधर से मिट्टी काटकर अवैध रूप से ले जाया जाता है. फिलहाल सभी बिन्दुओं पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है."- सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह
इसे भी पढ़ेंः Muzaffarpur News: कंस्ट्रक्शन कंपनी की गाड़ी ने दो लोगों को कुचला, मौत के बाद बवाल, आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को फूंका
इसे भी पढ़ेंः Muzaffarpur Road Accident: दो बाइक की टक्कर में 3 की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर