मुजफ्फरपुर: महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव की सुरक्षा व्यवस्था में एक बार फिर से बड़ी चुक सामने आई है. दरअसल, बीते 30 अक्टूबर को तेजस्वी मीनापुर में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान तेजस्वी के हेलीकॉप्टर के ऊड़ान भरने के दौरान पत्थर फेंके गए थे.
फेंके गए पत्थर के टुकड़े टुकड़े हेलीकॉप्टर के पंखे से भी टकराए थे. हालांकि, गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ था. अब इस मामले के सामने आने के बाद राजद के वरीय नेताओं ने महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए हैं.
सुरक्षा को लेकर चिंता जता चुकें है मनोज झा
बता दें कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव की सुरक्षा व्यवस्था को नाकाफी बताते हुए राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा इससे पहले चुनाव आयोग से मिल चुके हैं. आयोग से मुलाकात राजद नेता ने तेजस्वी यादव की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने की मांग की थी. हालांकि अभी तक तेजस्वी की सुरक्षा में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. हेलीकॉप्टर पर पत्थर फेंकने की घटना सामने आने के बाद आरजेडी नेताओं ने एक बार फिर से तेजस्वी की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है.
कुटुम्बा विधानसभा में फेंक गए थे चप्पल
बता दें कि इससे पहले तेजस्वी पर औरंगाबाद के कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करने से पहले किसी दिव्यांग ने चप्पल फेंकी थी. तेजस्वी पर एक के बाद एक दो चप्पलें फेंकी गई थी. जिसमें से एक चप्पल तेजस्वी के बगल से गुजर कर पीछे जा गिरी जबकि दूसरी चप्पल तेजस्वी के गोद में जा गिरी थी. हालांकि, इस घटना को तेजस्वी यादव ने खास तव्वजो नहीं दी थी. जबकि राजद के नेताओं ने तेजस्वी की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए थे.