मुजफ्फरपुर: जिले में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत एक ही महिला का 13 महीने में 8 बार प्रसव कराने का मामला तूल पकड़ने लगा है. इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल ने मामले को बड़ा घोटाला करार देते हुए जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए.
'अत्यंत शर्मनाक मामला'
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सभी विभागों में जमकर लूट-खसोट हो रही है, भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर का यह मामला साबित करने के लिए काफी है कि स्वास्थ्य विभाग में किस तरह से भ्रष्टाचार हो रहा है, यह अत्यंत शर्मनाक बात है.
पढ़ें-NHM में बड़ा फर्जीवाड़ा: 14 महीने में 8 बार बुजुर्ग महिला का प्रसव, FIR दर्ज
'मुख्यमंत्री को देना चाहिए जवाब'
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जननी बाल सुरक्षा योजना की राशि के फर्जीवाड़े को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुद सामने आकर जवाब देना चाहिए.
जानें क्या है मामला?
जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने पिछले एक साल के दौरान इस योजना के तहत किए गए भुगतान की भी जांच कराने का निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी भी तरह की अनियमितता पाई जाती है तो विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी.
आरोप है कि इस योजना का लाभ पाने वाली महिलाओं में कई की उम्र 60 वर्ष से भी ज्यादा है और पिछले बीस वर्षों में उन्होंने किसी बच्चे को जन्म नहीं दिया. इन महिलाओं के खातों में प्रोत्साहन राशि डालकर पैसे की निकासी कर ली गई है. जबकि इन महिलाओं को एक बार भी पैसा नहीं मिला. यही नहीं एक ही महिला के खाते में एक वर्ष में कई बार प्रोत्साहन राशि 1400 रुपये डाले गए हैं और उसकी निकासी भी कर ली गयी है.