ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: 20 बच्चों में AES की पुष्टि, चमकी बुखार से पीड़ित 5 बच्चे SKMCH में भर्ती, 1 की हालत नाजुक

मुजफ्फरपुर में एईएस(AES) के मामलो में तेजी आई है. अब तक 20 बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है. एसकेएमसीएच में चमकी बुखार से पीड़ित 5 बच्चों को भर्ती कराया गया है जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

muzaffarpur aes death
muzaffarpur aes death
author img

By

Published : May 25, 2021, 8:18 PM IST

मुजफ्फरपुर: कोरोना संक्रमण के बीच उमस भरी गर्मी से मुजफ्फरपुर और उससे लगे जिलों में एक बार फिर चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ने लगी है. कुछ दिनों से चमकी बुखार से पीड़ित कई संदिग्ध बच्चों को गंभीर हालत में एकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- SKMCH में भर्ती 2 और बच्चों में AES की पुष्टि, इस साल 3 मासूमों की हुई है मौत

ढाई साल का बच्चा एईएस पीड़ित
जानकारी के अनुसार अभी चमकी बुखार से पीड़ित पांच संदिग्ध बच्चे एसकेएमसीएच भर्ती हैं. जिसमें से एक ढाई वर्षीय बच्चे में एईएस (Acute Encephalitis Syndrome) की पुष्टि हुई है. ढाई वर्षीय अरगान मुजफ्फरपुर के पारू का रहने वाला है. वहीं चमकी के संदिग्ध लक्षणों के आधार पर भर्ती बच्चों का भी इलाज जारी है.

muzaffarpur aes death
एसकेएमसीएच में बच्चे भर्ती

'पिछले 3 दिनों में 3 बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है. दो बच्चे और भर्ती हुए हैं, जो सस्पेक्टेड हैं. इनके इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. जिसमें से एईएस पुष्टि होने वाले दो बच्चों की स्थिति ठीक है. वहीं एक बच्चे की हालत नाजुक है.'- डॉ गोपाल शंकर साहनी, उपाधीक्षक, एसकेएमसीएच

muzaffarpur aes death
डॉ गोपाल शंकर साहनी, उपाधीक्षक, एसकेएमसीएच

गौरतलब है की इस वर्ष अभी तक 20 बच्चों में एईएस की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 3 बच्चों की इलाज के दौरान मौत भी हो चुकी है.

बीमारी का कारण अबतक पता नहीं
मुजफ्फरपुर जिला एईएस के लिए कुख्यात है. हर साल साल बच्चों पर इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम बीमारी कहर बनकर टूटती है. जिसकी वजह से कई बच्चों की मौत हो जाती हैं. एईएस बीमारी का अब तक कोई मूल कारण नहीं खोजा गया है.

एईएस का कहर
मुजफ्फरपुर जिले में साल 2020 में एईएस बीमारी से निपटने में कुछ हद तक सफलता हासिल हुई थी. 2020 में एईएस बीमारी से ग्रस्त कुल 16 मरीज सामने आए थे. जिनमें तीन बच्चों की मौत हो गई थी. साल 2019 में कुल 610 मरीज मिले थे, जिनमें 167 बच्चों की मौत हो गई थी.

मुजफ्फरपुर: कोरोना संक्रमण के बीच उमस भरी गर्मी से मुजफ्फरपुर और उससे लगे जिलों में एक बार फिर चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ने लगी है. कुछ दिनों से चमकी बुखार से पीड़ित कई संदिग्ध बच्चों को गंभीर हालत में एकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- SKMCH में भर्ती 2 और बच्चों में AES की पुष्टि, इस साल 3 मासूमों की हुई है मौत

ढाई साल का बच्चा एईएस पीड़ित
जानकारी के अनुसार अभी चमकी बुखार से पीड़ित पांच संदिग्ध बच्चे एसकेएमसीएच भर्ती हैं. जिसमें से एक ढाई वर्षीय बच्चे में एईएस (Acute Encephalitis Syndrome) की पुष्टि हुई है. ढाई वर्षीय अरगान मुजफ्फरपुर के पारू का रहने वाला है. वहीं चमकी के संदिग्ध लक्षणों के आधार पर भर्ती बच्चों का भी इलाज जारी है.

muzaffarpur aes death
एसकेएमसीएच में बच्चे भर्ती

'पिछले 3 दिनों में 3 बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है. दो बच्चे और भर्ती हुए हैं, जो सस्पेक्टेड हैं. इनके इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. जिसमें से एईएस पुष्टि होने वाले दो बच्चों की स्थिति ठीक है. वहीं एक बच्चे की हालत नाजुक है.'- डॉ गोपाल शंकर साहनी, उपाधीक्षक, एसकेएमसीएच

muzaffarpur aes death
डॉ गोपाल शंकर साहनी, उपाधीक्षक, एसकेएमसीएच

गौरतलब है की इस वर्ष अभी तक 20 बच्चों में एईएस की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 3 बच्चों की इलाज के दौरान मौत भी हो चुकी है.

बीमारी का कारण अबतक पता नहीं
मुजफ्फरपुर जिला एईएस के लिए कुख्यात है. हर साल साल बच्चों पर इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम बीमारी कहर बनकर टूटती है. जिसकी वजह से कई बच्चों की मौत हो जाती हैं. एईएस बीमारी का अब तक कोई मूल कारण नहीं खोजा गया है.

एईएस का कहर
मुजफ्फरपुर जिले में साल 2020 में एईएस बीमारी से निपटने में कुछ हद तक सफलता हासिल हुई थी. 2020 में एईएस बीमारी से ग्रस्त कुल 16 मरीज सामने आए थे. जिनमें तीन बच्चों की मौत हो गई थी. साल 2019 में कुल 610 मरीज मिले थे, जिनमें 167 बच्चों की मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.