मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में रफ्तार के कहर का एक मामला सामने आया है. यहां तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर को पार कर एक दुकान में घुस गई. इस हादसे में छह लोग घायल हो गए. यह घटना जिले के तुर्की ओपी क्षेत्र के दरियापुर कफेन की है. यहां पटना-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और दूसरी तरफ जाकर एक दुकान में घुस गई.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: बेकाबू ट्रक ने युवक को रौंदा, गुस्साए ग्रामीणों ने NH-57 किया जाम
डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ दुकान में जा घुसी कार: कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि वह संभल नहीं सकी और डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी तरफ सड़क पारकर एक दुकान में जा घुसी. घटना के बाद वहां आसपास अफरातफरी मच गई. दुर्घटना के बाद आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े और कार के अंदर बैठे यात्रियों को बाहर निकाला. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई. दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए.
तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गई कार: प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में सवार पांच लोग पटना से मुजफ्फरपुर की तरफ आ रहे थे. तभी तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकराती हुई एक दुकान में जा घुसी. इस दुर्घटना में दुकान में बैठा एक आदमी भी बुरी तरह घायल हो गया. साथ ही कार सवार पांचों व्यक्ति जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.
सभी घायलों का चल रहा इलाज: सड़क दुर्घटना को लेकर पूरे मामले में पूछे जाने पर तुर्की थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि एक अनियंत्रित कार कफेन में एक दुकान में जा घुसी. इससे कार सवार पांच लोग घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं एक दुकान के स्टाफ को हल्की चोट लगी है. उसका भी इलाज किया जा रहा है.
"एक अनियंत्रित कार कफेन में एक दुकान में जा घुसी. इससे कार सवार पांच लोग घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं एक दुकान के स्टाफ को हल्की चोट लगी है. उसका भी इलाज किया जा रहा है" - रवि प्रकाश, थानाध्यक्ष, तुर्की थाना