मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में दुकानदारों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया है. जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र (Kazi Mohammadpur Police Station Area) के कटही पुल के सब्जी मंडी में पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया है. बता दें कि पुलिसकर्मी अनलॉक-2 (Unlock 2.0 In Bihar) के दौरान कपड़े की दुकान बंद कराने गए हुए थे.
इसे भी पढ़ें: Unlock 2.0: मुंगेर में सड़क पर डीएम और एसपी, बोले- हर हाल में पालन करना होगा गाइडलाइन
दुकानदार गाइडलाइन की उड़ा रहे थे धज्जियां
कोरोना संक्रमण कम होता देख सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि सप्ताह में दुकानों को अल्टरनेट डे में खोला जाए. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ दुकानदार आदेश की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. वहीं कटही पुल के समीप सब्जी मंडी में काजी मोहम्मदपुर में पुलिस दुकानों को बंद करने पहुंची थी. लेकिन एक दुकानदार भड़क गया और उसने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: बिहार में आज से Unlock 2.0: घर से निकलने से पहले जानें क्या खुला और कहां रहेगी पाबंदी
दो पुलिसकर्मी घायल
बता दें कि इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में मौके पर थानाध्यक्ष ने मोर्चा संभाला और लोगों को शांत कराया. वहीं इस घटना में 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इस मामले को लेकर थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.
पटना में 7 मई को पुलिसकर्मियों पर हमला
बता दें कि 7 मई को बिहार की राजधानी पटना में भी पटना सिटी अंतर्गत पुलिसकर्मी पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था. जिस वजह से एक पुलिसकर्मी को गंभीर चोट भी लगी थी. वहीं 2 मई को भोजपुर में लॉकडाउन का पालन करवाने निकली पुलिस पर ही हमला कर दिया गया था. इसके अलावा भी कई जगहों पर हमले की घटना सामने आयी है. सवाल उठता है कि पुलिस कैसे लॉकडाउन का पालन करवाएगी.
गश्ती के दौरान पुलिसकर्मी पर हुआ था हमला
मुजफ्फरपुर जिले में 21 फरवरी को भी कुछ असामाजिक तत्वों ने गश्ती कर रहे पुलिसकर्मी को ईंट मारकर जख्मी कर दिया था. जिसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया था. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी.