ETV Bharat / state

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का दावा, सेरेमिक टाइल्स और ग्लास वर्क से जुड़ी औद्योगिक इकाई शुरू करने पर काम जारी - Shahnawaz Hussain

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) की मानें तो बिहार में सेरेमिक टाइल्स और ग्लास वर्क से जुड़ी औद्योगिक इकाई को शुरू करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि वैसे तो सभी जिलों में निवेश को लेकर बातचीत चल रही है, लेकिन अभी मुजफ्फरपुर इस मामले में सबसे आगे है.

उद्योग मंत्री
उद्योग मंत्री
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 3:41 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने दावा किया है यहां सेरेमिक टाइल्स और ग्लास वर्क (Ceramic Tiles and Glass Work) से जुड़ी औद्योगिक इकाई (Industrial Unit) को शुरू करने पर तेजी से काम चल रहा है. इस उद्योग को शुरू करने के लिए सरकार कई बड़ी कंपनियों के संपर्क में है.

ये भी पढ़ें- शाहनवाज हुसैन का दावा, बिहार में NDA का ये कार्यकाल उद्योग और रोजगार का होगा

विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध
मुजफ्फरपुर परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि एनडीए की सरकार सूबे के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है. औद्योगिक विकास और पूजी निवेश को लेकर हमारा विभाग गंभीरता से प्रयास कर रहा है. इसका नतीजा कुछ समय बाद जमीन पर दिखने लगेगा.

मुजफ्फरपुर के लिए विशेष सौगात
मंत्री ने कहा कि देखते रहिए, कितनी बड़ी तादाद में लोग सामने आ रहे हैं. जैसे ही बात पूरी तरह से फाइनल हो जाएगी, निवेश जब पूरी तरह धरातल पर उतने लगेगा, तभी बताएंगे. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में उद्योग-धंधे स्थापित करने के लिए तेजी से काम चल रहा है. मुजफ्फरपुर के लिए हमारे पास कई सौगातें हैं. हमारी पोटली में बहुत सी चीजें हैं. यह जिला निवेश को लेकर फिलहाल सबसे आगे है.

"हम तो जाते हैं, लोगों को अप्रोच करते हैं. उनके घर जाकर बेल बजाते हैं और कहते हैं कि आइये बिहार और प्रदेश में उद्योग-धंधे को मिलकर आगे बढ़ाते हैं"- शाहनवाज हुसैन, मंत्री, उद्योग विभाग, बिहार

ये भी पढ़ें- बिहार में खोखला निकला सरकार का वादा, अब तक नहीं लगा एक भी ऑक्सीजन प्लांट

सेरेमिक इंडस्ट्री और ग्लास इंडस्ट्री पर जोर
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में सेरेमिक इंडस्ट्री और ग्लास इंडस्ट्री के विकास की बहुत संभावनाएं हैं. ऐसे में इससे जुड़े उद्योग को शुरू करने के लिए सरकार इस क्षेत्र से जुड़ी कई बड़ी कंपनियों के संपर्क में है. उन्होंने कहा कि इस दिशा में काफी सकारात्मक पहल हो रही है. कुछ समय इंतजार करिए, उद्योग-धंधों और रोजगार की कमी नहीं रहेगी.

विंडो निर्माण के लिए फैक्ट्री का शुभारंभ
बता दें कि रविवार को मंत्री शाहनवाज हुसैन ने नालंदा के बेना के धमौली में एसआर इंजीनियर्स एंड कन्सल्टेंस के विंडो निर्माण फैक्ट्री का शुभारंभ किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल (Corona Pandemic) में बिहार पहला ऐसा राज्य है, जहां 10 हजार करोड़ से अधिक के निवेश का प्रस्ताव आया है. एनडीए के पिछले कार्यकालों में बिजली, पानी, सड़क, कृषि और सुशासन के क्षेत्र में बहुत सारे काम हुए हैं.

मुजफ्फरपुर: बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने दावा किया है यहां सेरेमिक टाइल्स और ग्लास वर्क (Ceramic Tiles and Glass Work) से जुड़ी औद्योगिक इकाई (Industrial Unit) को शुरू करने पर तेजी से काम चल रहा है. इस उद्योग को शुरू करने के लिए सरकार कई बड़ी कंपनियों के संपर्क में है.

ये भी पढ़ें- शाहनवाज हुसैन का दावा, बिहार में NDA का ये कार्यकाल उद्योग और रोजगार का होगा

विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध
मुजफ्फरपुर परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि एनडीए की सरकार सूबे के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है. औद्योगिक विकास और पूजी निवेश को लेकर हमारा विभाग गंभीरता से प्रयास कर रहा है. इसका नतीजा कुछ समय बाद जमीन पर दिखने लगेगा.

मुजफ्फरपुर के लिए विशेष सौगात
मंत्री ने कहा कि देखते रहिए, कितनी बड़ी तादाद में लोग सामने आ रहे हैं. जैसे ही बात पूरी तरह से फाइनल हो जाएगी, निवेश जब पूरी तरह धरातल पर उतने लगेगा, तभी बताएंगे. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में उद्योग-धंधे स्थापित करने के लिए तेजी से काम चल रहा है. मुजफ्फरपुर के लिए हमारे पास कई सौगातें हैं. हमारी पोटली में बहुत सी चीजें हैं. यह जिला निवेश को लेकर फिलहाल सबसे आगे है.

"हम तो जाते हैं, लोगों को अप्रोच करते हैं. उनके घर जाकर बेल बजाते हैं और कहते हैं कि आइये बिहार और प्रदेश में उद्योग-धंधे को मिलकर आगे बढ़ाते हैं"- शाहनवाज हुसैन, मंत्री, उद्योग विभाग, बिहार

ये भी पढ़ें- बिहार में खोखला निकला सरकार का वादा, अब तक नहीं लगा एक भी ऑक्सीजन प्लांट

सेरेमिक इंडस्ट्री और ग्लास इंडस्ट्री पर जोर
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में सेरेमिक इंडस्ट्री और ग्लास इंडस्ट्री के विकास की बहुत संभावनाएं हैं. ऐसे में इससे जुड़े उद्योग को शुरू करने के लिए सरकार इस क्षेत्र से जुड़ी कई बड़ी कंपनियों के संपर्क में है. उन्होंने कहा कि इस दिशा में काफी सकारात्मक पहल हो रही है. कुछ समय इंतजार करिए, उद्योग-धंधों और रोजगार की कमी नहीं रहेगी.

विंडो निर्माण के लिए फैक्ट्री का शुभारंभ
बता दें कि रविवार को मंत्री शाहनवाज हुसैन ने नालंदा के बेना के धमौली में एसआर इंजीनियर्स एंड कन्सल्टेंस के विंडो निर्माण फैक्ट्री का शुभारंभ किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल (Corona Pandemic) में बिहार पहला ऐसा राज्य है, जहां 10 हजार करोड़ से अधिक के निवेश का प्रस्ताव आया है. एनडीए के पिछले कार्यकालों में बिजली, पानी, सड़क, कृषि और सुशासन के क्षेत्र में बहुत सारे काम हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.