मुजफ्फरपुर: बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि प्रदेश में इथेनॉल का हब बनेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में इथेनॉल का हब बनने से बड़े पैमाने पर निवेशक आएंगे और राज्य में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
यह भी पढ़ें- साइकिल से विधानसभा पहुंचे तेजस्वी, बोले- BJP नेता अब क्यों नहीं गाते 'महंगाई डायन खाए जात है...'
'बिहार में इथेनॉल उत्पादन में कई कंपनियां निवेश के लिए आगे आ रही हैं. बिहार की बंद पड़ी ढाई हजार एकड़ में फैली चीनी मिल में इथेनॉल का उत्पादन होगा. बिहार ने सड़क, बिजली, पानी, और कृषि पर कई प्रदेशों को पीछे छोड़ा है, सिर्फ उद्योग में ही पिछड़ गए हैं. अब रोजगार उद्योग के क्षेत्र में तेजी से कदम बढ़ाना है.'- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार
'बिहार बनेगा इथेनॉल उत्पादन का हब'
उद्योग मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने देर रात मुजफ्फरपुर सर्किट हाउस दावा किया कि बहुत जल्द बिहार इथेनॉल का हब बनेगा. साथ ही उन्होंने दावा किया कि इससे बिहार अपने दम पर आत्मनिर्भर बनेगा.