ETV Bharat / state

'दिल्ली दरबार' में पहुंचेगी मुजफ्फरपुर की 'शाही लीची', PM और राष्ट्रपति भी स्वाद के हैं मुरीद

पिछले 14 सालों से शाही लीची नई दिल्ली भेजने की पंरपरा चली आ रही है. 2005 से नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर की शाही लीची हर साल साल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजते हैं.

author img

By

Published : Jun 2, 2019, 10:13 AM IST

Updated : Jun 2, 2019, 12:49 PM IST

डिजाइन फोटो

मुजफ्फरपुर/पटना: मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद जल्द ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चखेंगे. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए विशेष कंटेनर से लीची दिल्ली भेजी गई. जिला प्रशासन ने शनिवार की देर रात यहां से शाही लीची से भरा कंटेनर दिल्ली के लिए रवाना कर दिया है. रविवार को लीची बिहार भवन में पहुंचेगी.

muzzaffarpur
लीची

बताया जाता है कि पिछले 14 सालों से शाही लीची नई दिल्ली भेजने की पंरपरा चली आ रही है. 2005 से नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर की शाही लीची हर साल साल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजते हैं. इसबार भी प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत मोदी कैबिनेट के सभी मंत्रियों और अधिकारियों के लिए एक हजार लीची की पैकेट भेजी गई. 3 जून को शाही लीची की खेप बिहार भवन में पहुंचेगी.

muzzaffarpur
लीची
  • मुजफ्फरपुर की शाही लीची भेजी गई दिल्ली
  • 14 सालों से चली आ रही है परंपरा
  • राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के साथ अधिकारियों को भी मिलेगा शाही लीची का स्वाद
  • भेजी गई ढ़ाई किलो की एक हजार पैकेट शाही लीची
    जानकारी देते जिला कृषि पदाधिकारी और लीची सप्लायर

केडिया लीची प्रोसेसिंग को दी गई थी जिम्मेदारी
जिला प्रशासन की ओर से एक जून की रात करीब दो बजे फ्रीजर वैन से लीची रवाना की गई. शाही लीची शुद्ध और ताजी पहुंचे इसलिए सप्लायर ने लीची को प्रोसेस कर पैकिंग किया है.परंपरा रही है कि हर साल जिला प्रशासन की ओर से देश के इन दोनों गणमान्यों को शाही लीची भेजी जाती है. इस बार जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आवास के लिए ढ़ाई किलो की एक हजार पैकेट शाही लीची भेजी गई है. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि रविवार रात तक राष्ट्रपति आवास लीची पहुंच जाएगी. इस बार जिला प्रशासन ने सप्लायर आलोक कुमार केडिया को लीची भेजने की जिम्मेदारी सौंपी थी.

10 हजार हेक्टेयर होता है लीची का पैदावार
शनिवार की जिला प्रशासन ने केडिया लीची प्रोसेसिंग के द्वारा 1000 पेटी लीची एसी कंटेनर में पैक कर बिहार भवन भेजा. जहां से लीची प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भेजी जाएगी. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर जिले में 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में लीची का पैदावार होता है.

मुजफ्फरपुर/पटना: मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद जल्द ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चखेंगे. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए विशेष कंटेनर से लीची दिल्ली भेजी गई. जिला प्रशासन ने शनिवार की देर रात यहां से शाही लीची से भरा कंटेनर दिल्ली के लिए रवाना कर दिया है. रविवार को लीची बिहार भवन में पहुंचेगी.

muzzaffarpur
लीची

बताया जाता है कि पिछले 14 सालों से शाही लीची नई दिल्ली भेजने की पंरपरा चली आ रही है. 2005 से नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर की शाही लीची हर साल साल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजते हैं. इसबार भी प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत मोदी कैबिनेट के सभी मंत्रियों और अधिकारियों के लिए एक हजार लीची की पैकेट भेजी गई. 3 जून को शाही लीची की खेप बिहार भवन में पहुंचेगी.

muzzaffarpur
लीची
  • मुजफ्फरपुर की शाही लीची भेजी गई दिल्ली
  • 14 सालों से चली आ रही है परंपरा
  • राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के साथ अधिकारियों को भी मिलेगा शाही लीची का स्वाद
  • भेजी गई ढ़ाई किलो की एक हजार पैकेट शाही लीची
    जानकारी देते जिला कृषि पदाधिकारी और लीची सप्लायर

केडिया लीची प्रोसेसिंग को दी गई थी जिम्मेदारी
जिला प्रशासन की ओर से एक जून की रात करीब दो बजे फ्रीजर वैन से लीची रवाना की गई. शाही लीची शुद्ध और ताजी पहुंचे इसलिए सप्लायर ने लीची को प्रोसेस कर पैकिंग किया है.परंपरा रही है कि हर साल जिला प्रशासन की ओर से देश के इन दोनों गणमान्यों को शाही लीची भेजी जाती है. इस बार जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आवास के लिए ढ़ाई किलो की एक हजार पैकेट शाही लीची भेजी गई है. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि रविवार रात तक राष्ट्रपति आवास लीची पहुंच जाएगी. इस बार जिला प्रशासन ने सप्लायर आलोक कुमार केडिया को लीची भेजने की जिम्मेदारी सौंपी थी.

10 हजार हेक्टेयर होता है लीची का पैदावार
शनिवार की जिला प्रशासन ने केडिया लीची प्रोसेसिंग के द्वारा 1000 पेटी लीची एसी कंटेनर में पैक कर बिहार भवन भेजा. जहां से लीची प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भेजी जाएगी. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर जिले में 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में लीची का पैदावार होता है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jun 2, 2019, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.