मुजफ्फरपुर : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने शहरों और गांवों में सेनिटाइज करने में जुटी हुई है. नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश शर्मा के निर्देश पर कांटी विधानसभा क्षेत्र से सेनिटाइज का काम अग्निशमन विभाग ने शुरू किया है.
ग्रामीण क्षेत्र के घरों और दुकानों को कर रहे हैं सैनिटाइज
मंत्री सुरेश शर्मा के निर्देश पर कांटी विधानसभा के गांव-गांव को सेनिटाइज करने के लिए अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी में ब्लीचिंग पाउडर डालकर छिड़काव करवाया जा रहा है. अग्निशमन विभाग के कर्मी ग्रामीण क्षेत्र के घरों और दुकानों के बाहरी हिस्से और सड़कों को सैनिटाइज कर रहे हैं.
पूरे जिले में होगा सेनिटाइज
मंगलवार को बीजेपी जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी के नेतृत्व में काटी विधानसभा क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर पंचायत से सेनिटाइज कार्य शुरू किया गया. वहीं, हरि मोहन चौधरी ने बताया कि नगर विकास और आवास मंत्री के निर्देश पर कांटी विधानसभा क्षेत्र से छिड़काव का काम शुरू किया गया है, जो पूरे जिले में चलेगा.