मुजफ्फरपुरः प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हचलच तेज होने लगी है. जिला सहित पूरे प्रदेश में नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा बिहार दौरे पर हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर हमला बोला.
पात्रा ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला
प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबित पात्रा ने कहा कि इस बार का चुनाव विकास बनाम जेल और बेल की जोड़ी पर होगी. एक तरफ विकास है तो दूसरी तरफ वे लोग हैं जो या तो जेल में हैं या बेल पर बाहर हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी प्रमुख के घर में ही विवाद है. भाई-भाई के बीच संपत्ति का झगड़ा है और दिल्ली में भाई-बहन आपस में लड़ रहे हैं. पात्रा ने कहा कहा कि आरजेडी के लालटेन में ना तेज बचा है, ना तेल है और ना ही कोई प्रताप.
'एक लोटा पानी बनेगा आरजेडी के राजनीतिक तर्पण का कारण'
रघुवंश प्रसाद को लेकर तेज प्रताप के एक लोटा पाने वाले बयान पर संबित पात्रा ने कहा कि जो अपने पार्टी के मुखिया का सम्मान नहीं कर सकता, जिन्होंने अपना पूरा जीवन पार्टी को समर्पित कर दिया. वह जनता का क्या सम्मान करेंगा. उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद की तुलना एक लोटा पानी से कर दिया गया. वही एक लोटा आरजेडी के राजनीतिक तर्पण का कारण बनेगा.