मुजफ्फरपुरः कांटी विधानसभा क्षेत्र के एनटीपीसी परिसर में 'सखी-पिंक मतदान केंद्र' बनाया गया है. जो मतदाताओं के लिए आकर्षण के केंद्र बना हुआ है. बूथ को पिंक रंग में रंगने की कोशिश की गई है. साथ ही गुलाबी गुब्बारे भी लगाए गए हैं. महिलाएं मतदान के बाद सेल्फी ले रहीं हैं.
"महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश से सखी-पिंक मतदान केंद्र की स्थापना की गई है." - कोमल रानी, आईसीडीएस कर्मी
बेहतर भविष्य के लिए मतदान
मतदान केंद्र पर वोटरों ने बताया कि केंद्र को अच्छे तरीके से सजाया गया है. 'सखी-पिंक मतदान केंद्र' का कॉन्सेप्ट लोगों को आकर्षित कर रहा है. लोगों ने बताया कि वे बेहतर भविष्य और विकास के लिए मतदान कर रहे हैं.
94 सीटों पर हो रहा मतदान
बता दें कि मुजफ्फरपुर की 5 विधानसभा सीट सहित 17 जिलों के 94 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. मतदाता बढ़-चढ़कर वोटिंग में भाग ले रहे हैं. तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगी. जबकि पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को हो चूकी है. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.