मुजफ्फरपुर: तिरहुत स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. सूची में नाम जोड़ने के अंतिम तिथि समाप्त होने के वजह से भारी संख्या में लोग कार्यलय पहुंचे थे. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर उपद्रवियों को भगाया.
तिरहुत स्नातक और शिक्षक निर्वाचन का चुनाव होने वाला है. इसको लेकर आयुक्त कार्यालय में लोगों की नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है. बुधवार को भारी संख्या में लोग मतदाता सूची में नाम जोड़ने के वहां पहुंचे थे. इस दौरान दो प्रत्याशियों के समर्थक नाम जोड़ने को लेकर आपस में ही भीड़ गए. इससे वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. इसकी सूचना कर्मियों ने पुलिस को दी.
जुटी थी भारी भीड़
मौके पर पहुंचे एसडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि शाम 5 बजे तक नाम जोड़ने के लिए आवेदन जमा किया जा रहा है. हंगामा को लेकर उन्होंने कहा कि नाम जोड़ने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. गाइडलाइन के तहत नाम जोड़ने के लिए आवेदक को स्वंय ही आवेदन जमा करना होगा. इसकी जांच की गई और गलत पाए जाने पर बहुत लोगों को लाइन से बाहर किया गया.