मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) में एक महिला के साथ हैवानियत करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि जमीन विवाद ( Land Dispute ) में महिला के साथ पहले मरपीट की गई. इसके बाद उसे नंगा कर आरोपियों ने प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर ( Chilli Powder In Private Part ) डाल दिया और हाथ-पैर तोड़ दिए.
जानकारी के अनुसार, मुसहरी थाना इलाके में जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की एक महिला के साथ जमकर मारपीट की और बायां हाथ और दायां पैर भी तोड़ दिया. इसके बाद पड़ोसियों ने दरिंदगी की हद पार करते हुए घायल महिला के प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया.
ये भी पढ़ें- तीसरी शादी का सपना संजोए था पांच बेटियों का पिता, पत्नी ने काट दिया प्राइवेट पार्ट
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि पड़ोसी लखन साह से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. उसी को लेकर सोमवार शाम एक बार फिर विवाद बढ़ गया. इस दौरान लखन साह, मक्खन साह, रामू साह, राजू कुमार, राम कुमार सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने धावा बोल दिया और पीड़िता के साथ मरपीट करने लगे. मारपीट के दौरान उन लोगों ने हैवानियत की हद पार कर दी.
ये भी पढ़ें- फेरों से पहले ही टूटा रिश्ता: प्रेमिका की शादी हुई तय तो प्रेमी ने लड़की के ससुर को भेजी 'वो' वाली तस्वीर
वहीं, पूरे मामले पर अहियापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मुसहरी थाना क्षेत्र की एक महिला इलाज के लिए एसकेएमसीएच ( SKMCH ) आई है. उसके साथ मारपीट हुआ है. बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और संबंधित थाने को आगे की कार्रवाई करने के लिए भेज दिया गया है.