मुजफ्फरपुर: जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए एनएच-28 पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें- शराब तस्कर अजित खलीला को हरियाणा से उठा लाई बिहार पुलिस, आरोपी से होगी पूछताछ
घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है. युवक की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के छपरा गांव निवासी 20 साल के कुंदन कुमार के रूप में हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. लोगों ने जिले में बढ़ते अपराध को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, मामले की जानकारी होने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.