मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट शशांक शेखर के घर में हथियार लेकर घुसे चार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं बदमाशों ने बुजुर्ग मां पूनम राय का हाथ-पांव बांधकर फर्श पर बिठा दिया और पर्स से सोने की बाली और मोबाइल छीन लिया. इस बीच बदमाश बार-बार गोली मारने की धमकी भी देते रहे.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में हथियार से लैस डकैतों ने की डकैती, गन प्वाइंट पर लूटा सारा सामान
सीआरपीएफ जवान के घर चोरीः जानकारी के मुताबिक बदमाशों का घर के अंदर आते हुए तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पड़ोस की युवती को घर में किसी के घुसने की आशंका हुई तो उसने लोगों को बताया. जिसके बाद बगल में काम कर रहा एक मजदूर शोर मचाते दौड़े तो बदमाश पकड़े जाने के डर से बाहर निकले और फायरिंग करते हुए बाइक से फरार हो गए.
मां को बांधकर मचाई लूटपाटः डिप्टी कमांडेंट के पिता सत्यनारायण सिंह किसी काम से बाहर निकले थे, तभी अपराधी हथियार के साथ घर में घुस आए और डिप्टी कमांडेंट की बुजुर्ग मां को बांध कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. जाते-जाते फायरिंग करते हुए निकल गए. पूरे मामले पर मुजफ्फरपुर नगर एएसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि सदर थाना क्षेत्र में एक घर के अंदर बदमाश लूटपाट के नियत से घुसे थे, फायरिंग भी की है पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.
दो बार हो चुकी है घर में चोरीः वहीं सीआरपीएफ जवान शशांक शेखर की पीड़ित मां ने बताया कि उनका बेटा हैदराबाद में पोस्टेड है. वो अपने पति के साथ घर पर रहती हैं, पहले भी जब वो बेटे के पास गई थीं, उस समय भी उनके घर में चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस बार भी चोर घुस आए, मुझे बांध दिया और मारने की धमकी देने लगे. फिर पड़ोसी लोगों की अवाज सुनकर फायरिंग करते हुए भागे.
"चार लड़के थे, घर में घुस गए और पूछने लगे भईया कहां हैं, हम बोले की भईया तो नहीं हैं फोन लगा देते हैं बात कर लो. फिर फोन छीन लिया और गला काटने की धमकी देने लगे, फिर मेरे पर्स से सोने की बाली निकाल कर गए और भी कुछ सामान ले गए हैं. पड़ोसी लोगों के आने की आवाज सुन कर भागे फायरिंग भी की. मेरे पति घर पर नहीं थे"- पीड़ित, डिप्टी कमांडेंट की मां
" सीसीटीवी में भी बदमाशों की तस्वीर कैद हुई है. पुलिस तकनीकी साक्ष्य एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई में जुटी है. जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे"- अवधेश दीक्षित, एएसपी