मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा (Road Accident In Muzaffarpur) हो गया. जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी के पखनाहा के समीप एनएच 28 की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-Road Accident In Bagaha: वीटीआर में पेड़ से टकराकर जंगल में घुस गई कार, एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी
तेज रफ्तार वाहन होटल में जा घुसी: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी के पखनाहा के समीप एनएच 28 पर मोतिहारी की तरफ से मुजफ्फरपुर की ओर आ रही अनियंत्रित टाटा सूमो एक होटल में जा घुसा. जिससे होटल में खाना-खाने के लिए बैठे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये.
चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन: घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस गाड़ी से ये घटना हुई है उस पर प्रशासन का बोर्ड लगा हुआ है. तीन लोगों की मौत की पुष्टि पानापुर ओपी प्रभारी हरे राम पासवान ने किया है.
मृतकों की अबतक नहीं हुई पहचान: पानापुर ओपी प्रभारी ने बताया कि इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. जिस गाड़ी से यह घटना हुई है उस पर प्रशासन का बोर्ड लगा हुआ है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुजफ्फरपुर-मोतिहारी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. अब तक मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली से सुपौल जा रही यात्री बस गोपालगंज में पलटी, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP