मुजफ्फरपुर : मंत्री रामसूरत राय की बर्खास्तगी की मांग को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर विरोध जताया.
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष द्वारा शराब मामले में मंत्री रामसूरत राय पर किए जा रहे सियासी हमलों के बीच अब राजद के कार्यकर्ताओं का भी प्रदर्शन तेज हो गया है. इसी क्रम में आज जिला राजद ने मुजफ्फरपुर में मंत्री रामसूरत राय के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए उनकी बर्खास्तगी की मांग उठाई. राजद कार्यकर्ताओं ने मंत्री रामसूरत राय के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी फूंका.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: RTPS काउंटर पर काम करने वाले वर्करों की हड़ताल, लोग हो रहे परेशान
राजद जिला कार्यालय से पदयात्रा करते हुए निकले राजद कार्यकर्ताओं ने सरैयागंज टावर पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का पुतला दहन करते हुए मंत्री रामसूरत राय की बर्खास्तगी की मांग की. राजद नेताओं ने कहा कि उनका प्रदर्शन मंत्री की इस्तीफा और उनके भाई की गिरफ्तारी होने तक जारी रहेगा.