मुजफ्फरपुर: जिले में चमकी बुखार से लगातार हो रहे बच्चों की मौत का राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने शनिवार को अपनी कमेटी के साथ जायजा लिया. इस दौरान रामचंद्र पूर्वे ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हर वर्ष दर्जनों बच्चे जान गवां रहे हैं. लेकिन सरकार कुंभकरनी नींद में सोई हुई है. यहां कोई बड़े लोगों के बच्चे नहीं है, जो भी बीमार हैं या मर रहे हैं. सभी बच्चे गरीब घर से हैं.
'सरकार दिखाए जीरो टॉलरेंस'
रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि अगर सरकार को इन मासूमों के प्रति थोड़ी भी संवेदना होती तो खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन यहां आते. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं तो उन्हें बच्चों कि मौत के इस मामले में भी जीरो टॉलरेंस दिखाना चाहिए.
सरकार ने क्या अलर्ट किया है?
राजद प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आंधी के लिए सरकार अलर्ट करती है. लेकिन बच्चों की मौत की इस आंधी के लिए सरकार ने क्या अलर्ट किया है? उन्होंने कहा कि वे सभी राज्यपाल से मिलकर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. साथ ही राजभवन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील करेंगे.