मुजफ्फरपुर: जिले के कांटी विधानसभा क्षेत्र से टिकट कटने के बाद आरजेडी के पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद परवेज आलम बागी हो गए हैं. इसी कड़ी में परवेज आलम ने प्रेस वार्ता कर पार्टी पर निशाना साधा और जेडीयू प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने का ऐलान किया.
'जेडीयू का प्रचार-प्रसार करने का ऐलान'
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर लगभग सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया है. वहीं कई नेताओं के टिकट कटने से पार्टी के पुराने नेता भी बागी हो गए हैं. इसी कड़ी में आरजेडी ने कांटी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी मो. परवेज आलम का टिकट काट कर मो. इसराइल मंसूरी को प्रत्याशी बनाया है. टिकट कटने से नाराज मोहम्मद परवेज पार्टी से बागी हो गए हैं. उन्होंने जेडीयू के पक्ष में चुनाव प्रचार-प्रसार करने का ऐलान कर दिया.
'खामियाजा भुगतने को तैयार रहे पार्टी'
मो. परवेज ने कांटी विधानसभा क्षेत्र के दामोदरपुर में प्रेसवार्ता कर आरजेडी पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पार्टी बाहरी से टिकट वापस नहीं लेती है, तो खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे. गौरतलब है कि आरजेडी ने 2015 के विधानसभा चुनाव में मो. परवेज आलम को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वो 2015 के चुनाव में हार गए थे. इसीलिए 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने मो. इसराइल मंसूरी को प्रत्याशी बनाया है. जिसको लेकर परवेज आलम के खेमे के आरजेडी कार्यकर्ता इसराइल मंसूरी का विरोध कर रहे हैं.