मुजफ्फरपुरः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन ( एआईएमआईएम) के नेता वारीस पठान के विवादित बयान से सियासत तेज है. पठान के इस बयान पर आरजेडी ने कड़े शब्दों में निंदा की है. प्रदेश युवा आरजेडी अध्यक्ष मोहम्मद कारी सोहेब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पठान पर जमकर हमला किया. वहीं, जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की.
आरजेडी नेता मोहम्मद कारी सोहेब का कहना है कि वारिस पठान हिंदुस्तान के मुसलमानों के प्रतिनिधि नहीं है. आरजेडी नेता ने आआरोप लगाते हुए कहा कि एआईएमआईएम बीजेपी की बी टीम है. चुनाव से पहले बीजेपी के इशारे पर देश में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करती है. जिससे बीजेपी को उसका फायदा पहुंच सके.
पठान पर कार्रवाई की मांग
मोहम्मद कारी सोहेब ने वारिस पठान के विवावदित बयान पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो के विवादित बयान का हिंदुस्तान का हर मुसलमान विरोध करता है. ऐसे लोग सिर्फ देश में मुसलमानों की छवि को बिगाड़ने रहे हैं. युवा आरजेडी अध्यक्ष ने वारिस पठान पर अविलंब कठोर कार्रवाई करने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर से मुस्लिम संगठन की घोषणा, वारिस पठान का सिर लाने वाले को देंगे 11 लाख
आरजेडी नेता मोहम्मद कारी सोहेब ने कहा कि उनकी पार्टी इस बयान का कठोर शब्दो मे निंदा करती है. मो. कारी सोहेब ने आशंका जताया है कि बिहार में विधान सभा चुनाव से पहले भी एआईएमआईएम पार्टी बिहार में सामाजिक सद्भाव के माहौल को खराब कर सकती है.