ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बीजेपी विधायक पर FIR, राजद नेता ने लगाया अपहरण का आरोप - भाजपा विधायक राजू सिंह

मुजफ्फरपुर में बीजेपी विधायक राजू सिंह पर आरजेडी नेता तुलसी राय के बयान पर अपहरण सहित मारपीट के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में आरजेडी नेता ने छह नामजद और करीब एक दर्जन अज्ञात समर्थकों पर केस दर्ज कराया है. वहीं राजू सिंह ने बयान दिया है कि उन्होंने तुलसी राय को अपने समर्थकों के गुस्से से बचाने के लिए गाड़ी पर बिठाकर सुरक्षित जगह ले गए थे. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 26, 2023, 7:29 PM IST

राजद नेता ने भाजपा विधायक पर लगाया अपहरण का आरोप

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज विधायक राजू सिंह पर राजद नेता के अपहरण और पिटाई का मामला दर्ज किया गया है. राजद नेता तुलसी राय ने अपहरण करने को लेकर राजू सिंह सहित छह नामजद और 10-12 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. तुलसी राय ने आरोप लगाया है कि पारू थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक तिलक समारोह से लौटने के दौरान बीजेपी विधायक राजू सिंह गाड़ी का पीछा किया और घेरकर मुझे उठा लिया.

ये भी पढ़ें: Muzaffarpur News: BJP विधायक राजू सिंह के खिलाफ FIR, अधिकारियों के साथ मारपीट और गाली-गलौज का आरोप

जान मारने की नीयत से अपहरण का आरोप:तुलसी राय बताया कि पिस्टल सटाकर मारपीट करते हुए अपने को कोल्ड स्टोर पर ले गए और जान से मारने की बात कहने लगे. उन्होंने अपने एक समर्थक को बोरा लाने को कहा. उन्होंने कहा कि इसको जान मार कर नदी में फेंक देंगे. इतने में हमारे समर्थकों ने स्थानीय पारू थाना को फोन किया. इसके बाद पुलिस वहां आई और मुझे लेकर गई. अगर पुलिस वहां नहीं पहुंचती तो मेरी हत्या तक हो जाती. तुलसी राय ने कहा कि अगर राजू सिंह में इतना ही दम था तो कह कर हमारे साथ कुछ करता, तो फिर उसका अंजाम ही कुछ और होता. उसने अपने घर के पास बिना बताए इस तरह का काम मेरे साथ किया.

"रसूलपुर गांव में एक तिलक समारोह से लौटने के दौरान बीजेपी विधायक राजू सिंह गाड़ी का पीछा किया और घेरकर मुझे उठा लिया. पिस्टल सटाकर मारपीट करते हुए अपने को कोल्ड स्टोर पर ले गए और जान से मारने की बात कहने लगे. उन्होंने अपने एक समर्थक को बोरा लाने को कहा. उन्होंने कहा कि इसको जान मार कर नदी में फेंक देंगे. अगर पुलिस वहां नहीं पहुंचती तो मेरी हत्या तक हो जाती" - तुलसी राय, आरजेडी नेता

विधायक ने कहा-समर्थकों के गुस्से से बचाया: इधर विधायक राजू सिंह ने बताया है कि तिलक समारोह से निकलने के दौरान मेरे एक समर्थक की गाड़ी और तुलसी राय की गाड़ी में साइड लेने के चक्कर में विवाद हो गया. विधायक का कहना है कि चूंकि तुलसी राय हमेशा मेरे बारे में अनाप-शनाप बोलते रहते हैं और गाली-गलौज करते हैं. इसलिए उनको अपनी गाड़ी में बैठाकर सुरक्षित जगह लेते आए. नहीं तो हमारे समर्थकों में उनके खिलाफ काफी गुस्सा है. इसके बाद राजद नेता के समर्थकों को फोन कर बोल दिया कि वह यहां हैं आकर ले जाइए.

"तिलक समारोह से निकलने के दौरान मेरे एक समर्थक की गाड़ी और तुलसी राय की गाड़ी में साइड लेने के चक्कर में विवाद हो गया. विधायक का कहना है कि चूंकि तुलसी राय हमेशा मेरे बारे में अनाप-शनाप बोलते रहते हैं और गाली-गलौज करते हैं. इसलिए उनको अपनी गाड़ी में बैठाकर सुरक्षित जगह लेते आए. नहीं तो हमारे समर्थकों में उनके खिलाफ काफी गुस्सा था" - राजू सिंह, विधायक, साहेबगंज

पारू थानेदार तुलसी राय को लेने पहुंचे थे: पूरे मामले पर पारु थानेदार पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि देर रात तुलसी राय के अपहरण की सूचना मिली थी. इसके बाद अपने थाना क्षेत्र के एक कोल्ड स्टोर पर गए. जहां तुलसी राय मौजूद थे. साथ ही विधायक राजू सिंह भी अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे. जब उनसे यह पूछा गया कि यहां तुलसी राय को क्यों लाया गया है तो उन्होंने कहा कि आपस में कुछ राजनीतिक मामला है. इसी के लिए बातचीत के लिए लाए थे. इस मामले में तुलसी राय का कोर्ट में बयान करा दिया गया है.

सीओ से विवाद मामले दोनों नेताओं में बढ़ी अदावत:हाल ही में पारू के सीओ और राजस्व कर्मचारी के पिटाई का आरोप साहेबगंज के विधायक राजू सिंह पर लगा था. इसमें सीओ ने राजू सिंह के खिलाफ पारू थाना में एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज कराया था. बताया जाता है कि इसी मामले को लेक तुलसी राय विरोध कर रहे थे और राजू सिंह के विरूद्ध बयान दे रहे थे. साथ ही उन्होंने विधायक को खुली चुनौती भी दी थी. इसी मामले को लेकर तुलसी राय ने राजू सिंह पर अपहरण कर पिटाई का आरोप लगाया है.

"देर रात तुलसी राय के अपहरण की सूचना मिली थी. इसके बाद अपने थाना क्षेत्र के एक कोल्ड स्टोर पर गए. जहां तुलसी राय मौजूद थे. साथ ही विधायक राजू सिंह भी अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे. जब उनसे यह पूछा गया कि यहां तुलसी राय को क्यों लाया गया है तो उन्होंने कहा कि आपस में कुछ राजनीतिक मामला है. इसी के लिए बातचीत के लिए लाए थे. इस मामले में तुलसी राय का कोर्ट में बयान करा दिया गया है" - पुरुषोत्तम कुमार, थानेदार, पारू थाना

राजद नेता ने भाजपा विधायक पर लगाया अपहरण का आरोप

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज विधायक राजू सिंह पर राजद नेता के अपहरण और पिटाई का मामला दर्ज किया गया है. राजद नेता तुलसी राय ने अपहरण करने को लेकर राजू सिंह सहित छह नामजद और 10-12 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. तुलसी राय ने आरोप लगाया है कि पारू थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक तिलक समारोह से लौटने के दौरान बीजेपी विधायक राजू सिंह गाड़ी का पीछा किया और घेरकर मुझे उठा लिया.

ये भी पढ़ें: Muzaffarpur News: BJP विधायक राजू सिंह के खिलाफ FIR, अधिकारियों के साथ मारपीट और गाली-गलौज का आरोप

जान मारने की नीयत से अपहरण का आरोप:तुलसी राय बताया कि पिस्टल सटाकर मारपीट करते हुए अपने को कोल्ड स्टोर पर ले गए और जान से मारने की बात कहने लगे. उन्होंने अपने एक समर्थक को बोरा लाने को कहा. उन्होंने कहा कि इसको जान मार कर नदी में फेंक देंगे. इतने में हमारे समर्थकों ने स्थानीय पारू थाना को फोन किया. इसके बाद पुलिस वहां आई और मुझे लेकर गई. अगर पुलिस वहां नहीं पहुंचती तो मेरी हत्या तक हो जाती. तुलसी राय ने कहा कि अगर राजू सिंह में इतना ही दम था तो कह कर हमारे साथ कुछ करता, तो फिर उसका अंजाम ही कुछ और होता. उसने अपने घर के पास बिना बताए इस तरह का काम मेरे साथ किया.

"रसूलपुर गांव में एक तिलक समारोह से लौटने के दौरान बीजेपी विधायक राजू सिंह गाड़ी का पीछा किया और घेरकर मुझे उठा लिया. पिस्टल सटाकर मारपीट करते हुए अपने को कोल्ड स्टोर पर ले गए और जान से मारने की बात कहने लगे. उन्होंने अपने एक समर्थक को बोरा लाने को कहा. उन्होंने कहा कि इसको जान मार कर नदी में फेंक देंगे. अगर पुलिस वहां नहीं पहुंचती तो मेरी हत्या तक हो जाती" - तुलसी राय, आरजेडी नेता

विधायक ने कहा-समर्थकों के गुस्से से बचाया: इधर विधायक राजू सिंह ने बताया है कि तिलक समारोह से निकलने के दौरान मेरे एक समर्थक की गाड़ी और तुलसी राय की गाड़ी में साइड लेने के चक्कर में विवाद हो गया. विधायक का कहना है कि चूंकि तुलसी राय हमेशा मेरे बारे में अनाप-शनाप बोलते रहते हैं और गाली-गलौज करते हैं. इसलिए उनको अपनी गाड़ी में बैठाकर सुरक्षित जगह लेते आए. नहीं तो हमारे समर्थकों में उनके खिलाफ काफी गुस्सा है. इसके बाद राजद नेता के समर्थकों को फोन कर बोल दिया कि वह यहां हैं आकर ले जाइए.

"तिलक समारोह से निकलने के दौरान मेरे एक समर्थक की गाड़ी और तुलसी राय की गाड़ी में साइड लेने के चक्कर में विवाद हो गया. विधायक का कहना है कि चूंकि तुलसी राय हमेशा मेरे बारे में अनाप-शनाप बोलते रहते हैं और गाली-गलौज करते हैं. इसलिए उनको अपनी गाड़ी में बैठाकर सुरक्षित जगह लेते आए. नहीं तो हमारे समर्थकों में उनके खिलाफ काफी गुस्सा था" - राजू सिंह, विधायक, साहेबगंज

पारू थानेदार तुलसी राय को लेने पहुंचे थे: पूरे मामले पर पारु थानेदार पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि देर रात तुलसी राय के अपहरण की सूचना मिली थी. इसके बाद अपने थाना क्षेत्र के एक कोल्ड स्टोर पर गए. जहां तुलसी राय मौजूद थे. साथ ही विधायक राजू सिंह भी अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे. जब उनसे यह पूछा गया कि यहां तुलसी राय को क्यों लाया गया है तो उन्होंने कहा कि आपस में कुछ राजनीतिक मामला है. इसी के लिए बातचीत के लिए लाए थे. इस मामले में तुलसी राय का कोर्ट में बयान करा दिया गया है.

सीओ से विवाद मामले दोनों नेताओं में बढ़ी अदावत:हाल ही में पारू के सीओ और राजस्व कर्मचारी के पिटाई का आरोप साहेबगंज के विधायक राजू सिंह पर लगा था. इसमें सीओ ने राजू सिंह के खिलाफ पारू थाना में एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज कराया था. बताया जाता है कि इसी मामले को लेक तुलसी राय विरोध कर रहे थे और राजू सिंह के विरूद्ध बयान दे रहे थे. साथ ही उन्होंने विधायक को खुली चुनौती भी दी थी. इसी मामले को लेकर तुलसी राय ने राजू सिंह पर अपहरण कर पिटाई का आरोप लगाया है.

"देर रात तुलसी राय के अपहरण की सूचना मिली थी. इसके बाद अपने थाना क्षेत्र के एक कोल्ड स्टोर पर गए. जहां तुलसी राय मौजूद थे. साथ ही विधायक राजू सिंह भी अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे. जब उनसे यह पूछा गया कि यहां तुलसी राय को क्यों लाया गया है तो उन्होंने कहा कि आपस में कुछ राजनीतिक मामला है. इसी के लिए बातचीत के लिए लाए थे. इस मामले में तुलसी राय का कोर्ट में बयान करा दिया गया है" - पुरुषोत्तम कुमार, थानेदार, पारू थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.