ETV Bharat / state

'विश्वविद्यालय अतिथि शिक्षकों के भरोसे नहीं चल सकता', राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहार सरकार पर साधा निशाना - Rajendra Vishwanath Arlekar

Rajendra Vishwanath Arlekar Reached Muzaffarpur: डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज का स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है. पढ़ें पूरी खबर.

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पहुंचे मुजफ्फरपुर
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पहुंचे मुजफ्फरपुर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2023, 7:35 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुजफ्फरपुर के डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज के स्थापना दिवस के अवसर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कॉलेज में बने इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया. कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बातें कहीं.

'शिक्षा व्यवस्था में बदलाव की जरूरत': राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने छात्रों को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था में काफी बदलाव की जरूरत है. पहले बिहार में विश्व स्तर के विश्वविद्यालय हुआ करते थे, लेकिन अब उनकी वैसी स्थिति नहीं रही है. यहां लोग सिर्फ नौकरी के लिए पढ़ाई करना चाहते हैं.

'बाहर के बच्चे पढ़ने आएं बिहार': राज्यपाल ने कहा कि हमारे कॉलेजों की दशा इतनी खराब हो गई है कि यहां के बच्चों को 12 वीं के बाद पढ़ने के लिए बाहर जाना पड़ता हैं, जिसके लिए सभी लोग जिम्मेदार हैं. कहा कि मुझे उस दिन का इंतजार है जब बाहर के बच्चे हमारे बिहार में आकर पढ़ाई करेंगे.

'विश्वविद्यालय अतिथि शिक्षकों के भरोसे नहीं चल सकती': बताया कि उन्होंने कई बार राज्य सरकार से कहा है कि शिक्षा के स्तर में बदलाव के लिए विश्वविद्यालय में गेस्ट शिक्षकों की जगह परमानेंट शिक्षकों की आवश्यकता हैं, लेकिन इसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा. कहा कि शायद राज्य सरकार की कुछ मजबूरी हो, लेकिन इसपर भी ध्यान देने की जरूरत है.

"विश्वविद्यालय अतिथि शिक्षकों के भरोसे नहीं चल सकती, यहां परमानेंट शिक्षकों की आवश्यकता है. इसको लेकर कई बार राज्य सरकार से कहा है, लेकिन अब तक इसपर ध्यान नहीं दिया गया. इसपर ध्यान देना चाहिए. हमें ऐसी शिक्षा पर जोर देने की जरूरत है, जिससे हमारे बच्चे जॉब लेने वाले नहीं, जॉब देने वाले बने."- राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल, बिहार

पढ़ें: Gaya News: 'चिंता नहीं चिंतन करें, मंथन कर समाज के लिए कुछ करने की जरूरत', पंडित दीनदयाल जयंती में बोले राज्यपाल

मुजफ्फरपुर: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुजफ्फरपुर के डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज के स्थापना दिवस के अवसर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कॉलेज में बने इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया. कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बातें कहीं.

'शिक्षा व्यवस्था में बदलाव की जरूरत': राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने छात्रों को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था में काफी बदलाव की जरूरत है. पहले बिहार में विश्व स्तर के विश्वविद्यालय हुआ करते थे, लेकिन अब उनकी वैसी स्थिति नहीं रही है. यहां लोग सिर्फ नौकरी के लिए पढ़ाई करना चाहते हैं.

'बाहर के बच्चे पढ़ने आएं बिहार': राज्यपाल ने कहा कि हमारे कॉलेजों की दशा इतनी खराब हो गई है कि यहां के बच्चों को 12 वीं के बाद पढ़ने के लिए बाहर जाना पड़ता हैं, जिसके लिए सभी लोग जिम्मेदार हैं. कहा कि मुझे उस दिन का इंतजार है जब बाहर के बच्चे हमारे बिहार में आकर पढ़ाई करेंगे.

'विश्वविद्यालय अतिथि शिक्षकों के भरोसे नहीं चल सकती': बताया कि उन्होंने कई बार राज्य सरकार से कहा है कि शिक्षा के स्तर में बदलाव के लिए विश्वविद्यालय में गेस्ट शिक्षकों की जगह परमानेंट शिक्षकों की आवश्यकता हैं, लेकिन इसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा. कहा कि शायद राज्य सरकार की कुछ मजबूरी हो, लेकिन इसपर भी ध्यान देने की जरूरत है.

"विश्वविद्यालय अतिथि शिक्षकों के भरोसे नहीं चल सकती, यहां परमानेंट शिक्षकों की आवश्यकता है. इसको लेकर कई बार राज्य सरकार से कहा है, लेकिन अब तक इसपर ध्यान नहीं दिया गया. इसपर ध्यान देना चाहिए. हमें ऐसी शिक्षा पर जोर देने की जरूरत है, जिससे हमारे बच्चे जॉब लेने वाले नहीं, जॉब देने वाले बने."- राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल, बिहार

पढ़ें: Gaya News: 'चिंता नहीं चिंतन करें, मंथन कर समाज के लिए कुछ करने की जरूरत', पंडित दीनदयाल जयंती में बोले राज्यपाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.