ETV Bharat / state

नीतीश-तेजस्वी की मुलाकात पर बोले रघुवंश प्रसाद- अभी खुलासा करना सही नहीं - tejaswi and nitish kumar meeting in vidhansabha

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बातचीत हो रही है. लेकिन इसका अभी खुलासा करना सही नहीं है.

Raghuvansh Prasad Singh
रघुवंश प्रसाद सिंह
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 10:32 PM IST

मुजफ्फरपुर: आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रघुवंश प्रसाद सिंह ने मुजफ्फरपुर में कहा कि बिहार में एक बार पुनः सभी सेकुलर दलों को एक मंच पर लाने की पहल शुरू हुई है. वहीं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के मुलाकात पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बात-चीत हो रही है. लेकिन इसका अभी खुलासा करना सही नहीं है. अन्यथा बीजेपी के एजेंट इनके पीछे पड़ जायेंगे.

दिल्ली हिंसा पर केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में सभी सेकुलर मिजाज वाले दल साथ आएंगे, तभी देश तोड़ने वाले ताकतों को रोका जा सकता है. वहीं दिल्ली में हुए साम्प्रदायिक हिंसा के सवाल पर उन्होंने केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल उठाया. रघुवंश प्रसाद सिंह ने दिल्ली हिंसा और दंगे पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने जनहित में केंद्र सरकार से अविलंब सीएए कानून को वापस लेने की मांग भी की.

रघुवंश प्रसाद सिंह का बयान

ये भी पढ़ें: 'वर्मा जी' के यहां बुंदिया-पूरी का स्वाद चखेंगे 2 लाख कार्यकर्ता

बजट सत्र के दौरान हुई थी मुलाकात
बता दें मंगलवार को बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान तीन साल बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच कमरे में 20 मिनट की मुलाकात हुई थी. इसके बाद फिर दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों ने साथ में चाय भी पी थी. इसके बाद राजनीतिक गलियारे में दोनों के साथ आने की चर्चा शुरू हो गई थी. वहीं हम के अध्यक्ष जीतनराम मांझी सहित कई नेता ने उन्हें महागठबंधन में आने का खुला ऑफर भी दे दिया था.

मुजफ्फरपुर: आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रघुवंश प्रसाद सिंह ने मुजफ्फरपुर में कहा कि बिहार में एक बार पुनः सभी सेकुलर दलों को एक मंच पर लाने की पहल शुरू हुई है. वहीं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के मुलाकात पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बात-चीत हो रही है. लेकिन इसका अभी खुलासा करना सही नहीं है. अन्यथा बीजेपी के एजेंट इनके पीछे पड़ जायेंगे.

दिल्ली हिंसा पर केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में सभी सेकुलर मिजाज वाले दल साथ आएंगे, तभी देश तोड़ने वाले ताकतों को रोका जा सकता है. वहीं दिल्ली में हुए साम्प्रदायिक हिंसा के सवाल पर उन्होंने केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल उठाया. रघुवंश प्रसाद सिंह ने दिल्ली हिंसा और दंगे पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने जनहित में केंद्र सरकार से अविलंब सीएए कानून को वापस लेने की मांग भी की.

रघुवंश प्रसाद सिंह का बयान

ये भी पढ़ें: 'वर्मा जी' के यहां बुंदिया-पूरी का स्वाद चखेंगे 2 लाख कार्यकर्ता

बजट सत्र के दौरान हुई थी मुलाकात
बता दें मंगलवार को बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान तीन साल बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच कमरे में 20 मिनट की मुलाकात हुई थी. इसके बाद फिर दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों ने साथ में चाय भी पी थी. इसके बाद राजनीतिक गलियारे में दोनों के साथ आने की चर्चा शुरू हो गई थी. वहीं हम के अध्यक्ष जीतनराम मांझी सहित कई नेता ने उन्हें महागठबंधन में आने का खुला ऑफर भी दे दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.