ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर- राधामोहन सिंह ने गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां, वोट करने की अपील - सीएम नीतीश कुमार

राधामोहन सिंह ने कहा कि यह सुविधा जाति और धर्म देखकर नहीं मिला है. सबको यह सुविधा दिया गया है, जबकि देश में एक महिला पीएम ने बहुत दिनों तक राज किया. लेकिन महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया. वहीं एक गरीब का बेटा पीएम बनते ही महिलाओं का आंसु पोछने का काम किया है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 5:17 PM IST

मुजफ्फरपुर(बोचहां): आंचल से आंसू पोछने वाली मां-बहन को लकड़ी से मुक्ति दिलाकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने आंसू पोछने का काम किया है, जब घरों में लकड़ी पर भोजन बनता था, तो उसके धुआं से आंसू निकलते थे. जिसे महिलाएं अपने आंचल से पोंछती थी. लेकिन जब गरीब का बेटा पीएम बना तो घर-घर गैस सिलेंडर और चूल्हा देकर इससे निजात दिलाई. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने गरहां स्थित औराई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी रामसूरत राय के नामांकन के बाद जन आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए कही.

30 करोड़ लोगों के जन-धन खाते में भेजे गए पैसे
राधामोहन सिंह ने कहा कि यह सुविधा जाति और धर्म देखकर नहीं मिला है. सबको यह सुविधा दिया गया है, जबकि देश में एक महिला पीएम ने बहुत दिनों तक राज किया. लेकिन महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया. वहीं एक गरीब का बेटा पीएम बनते ही महिलाओं का आंसू पोछने का काम किया है. उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन में 30 करोड़ लोगों के जन-धन खाता में 3 महीने तक 500 रूपये भेजे गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

देश का खजाना 80 करोड़ लोगों को मुफ्त आनाज के लिए खोला
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना जैसे महामारी में जो विदेश में थे. उन्हें हवाई जहाज से और जो देश में थे. उन्हे पांच हजार ट्रेन से घर भेजने से पूर्व उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया. भारत दुनिया का पहला देश है जहां 80 करोड़ परिवारों को दो रूपये गेहूं और तीन रूपये चावल दिया जाता है, जबकि इसकी खरीदारी महंगी होती है. मध्यम वर्ग और गरीबों के लिए मोदी सरकार ने यह कार्य किया है. लाॅकडाउन में 5 किलो अनाज और एक किलो दाल छठ पूजा तक देने का काम किया है. एक समय था कि देश के खजाने से निकला पैसा दमाद,फाउंडेशन जाता था, लेकिन मोदी ने देश का खजाना 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में आनाज के लिए खोला है.

14 करोड़ किसानों को भी मिल रहा है लाभ
राधामोहन सिंह ने कहा कि देश के 14 करोड़ किसानों के लिए दो-दो हजार करके साल में 6 हजार रूपये खेती के लिया दिया जा रहा है. उन्होंने ने कहा कि तेजस्वी और राहुल क्या जाने जब गांव में गरीबों के खाते में जब सरकार पांच सौ रूपये भेजते हैं. इसका महत्व तो गांव के ही लोग समझते हैं. बिहार में पहले 3 इंजीनियरिंग कॉलेज थे. अब हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज है.पहले 3 मेडिकल कॉलेज था. अब 14 मेडिकल कॉलेज है.गांव-गांव में सडकों का जाल, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाओं के साथ विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ाया गया है. पीएम का सपना है. सबसे पहले किसान को सम्पन्न और शक्तिशाली बनाने के बाद ही देश शक्तिशली बनेगा.

एक समान विकास का काम किया
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ पार्टियां जात-पात के नाम पर बांटने का काम किया है, लेकिन देश के पीएम नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जात-पात को छोड़ कर गांव से शहर तक एक समान विकास करने का काम किया है. अंत में लोगों की मांग पर विजय माला औराई से एनडीए प्रत्याशी रामसूरत राय को पहनाया गया. मौके पर सांसद अजय निषाद, दिल्ली प्रदेश से बीजेपी के पूर्व विधायक एवं बिहार के सह प्रभारी माननीय पवन शर्मा, डाॅ. भगवान लाल सहनी, जिलाअध्यक्ष रंजन कुमार, बेबी कुमारी, गजनफर हुसैन, मिथलेश कुमार, रतिकांत चौधरी, सुभाष शर्मा, मुन्ना सिंह यादव, रौशन कुमार शर्मा, मंडल अध्यक्ष हरिओम कुमार, संजीत सहनी, शिशिर झा, जिला एवं मंडल के एनडीए कार्यकर्ताओं आम लोग शामिल हुुए.

मुजफ्फरपुर(बोचहां): आंचल से आंसू पोछने वाली मां-बहन को लकड़ी से मुक्ति दिलाकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने आंसू पोछने का काम किया है, जब घरों में लकड़ी पर भोजन बनता था, तो उसके धुआं से आंसू निकलते थे. जिसे महिलाएं अपने आंचल से पोंछती थी. लेकिन जब गरीब का बेटा पीएम बना तो घर-घर गैस सिलेंडर और चूल्हा देकर इससे निजात दिलाई. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने गरहां स्थित औराई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी रामसूरत राय के नामांकन के बाद जन आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए कही.

30 करोड़ लोगों के जन-धन खाते में भेजे गए पैसे
राधामोहन सिंह ने कहा कि यह सुविधा जाति और धर्म देखकर नहीं मिला है. सबको यह सुविधा दिया गया है, जबकि देश में एक महिला पीएम ने बहुत दिनों तक राज किया. लेकिन महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया. वहीं एक गरीब का बेटा पीएम बनते ही महिलाओं का आंसू पोछने का काम किया है. उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन में 30 करोड़ लोगों के जन-धन खाता में 3 महीने तक 500 रूपये भेजे गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

देश का खजाना 80 करोड़ लोगों को मुफ्त आनाज के लिए खोला
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना जैसे महामारी में जो विदेश में थे. उन्हें हवाई जहाज से और जो देश में थे. उन्हे पांच हजार ट्रेन से घर भेजने से पूर्व उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया. भारत दुनिया का पहला देश है जहां 80 करोड़ परिवारों को दो रूपये गेहूं और तीन रूपये चावल दिया जाता है, जबकि इसकी खरीदारी महंगी होती है. मध्यम वर्ग और गरीबों के लिए मोदी सरकार ने यह कार्य किया है. लाॅकडाउन में 5 किलो अनाज और एक किलो दाल छठ पूजा तक देने का काम किया है. एक समय था कि देश के खजाने से निकला पैसा दमाद,फाउंडेशन जाता था, लेकिन मोदी ने देश का खजाना 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में आनाज के लिए खोला है.

14 करोड़ किसानों को भी मिल रहा है लाभ
राधामोहन सिंह ने कहा कि देश के 14 करोड़ किसानों के लिए दो-दो हजार करके साल में 6 हजार रूपये खेती के लिया दिया जा रहा है. उन्होंने ने कहा कि तेजस्वी और राहुल क्या जाने जब गांव में गरीबों के खाते में जब सरकार पांच सौ रूपये भेजते हैं. इसका महत्व तो गांव के ही लोग समझते हैं. बिहार में पहले 3 इंजीनियरिंग कॉलेज थे. अब हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज है.पहले 3 मेडिकल कॉलेज था. अब 14 मेडिकल कॉलेज है.गांव-गांव में सडकों का जाल, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाओं के साथ विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ाया गया है. पीएम का सपना है. सबसे पहले किसान को सम्पन्न और शक्तिशाली बनाने के बाद ही देश शक्तिशली बनेगा.

एक समान विकास का काम किया
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ पार्टियां जात-पात के नाम पर बांटने का काम किया है, लेकिन देश के पीएम नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जात-पात को छोड़ कर गांव से शहर तक एक समान विकास करने का काम किया है. अंत में लोगों की मांग पर विजय माला औराई से एनडीए प्रत्याशी रामसूरत राय को पहनाया गया. मौके पर सांसद अजय निषाद, दिल्ली प्रदेश से बीजेपी के पूर्व विधायक एवं बिहार के सह प्रभारी माननीय पवन शर्मा, डाॅ. भगवान लाल सहनी, जिलाअध्यक्ष रंजन कुमार, बेबी कुमारी, गजनफर हुसैन, मिथलेश कुमार, रतिकांत चौधरी, सुभाष शर्मा, मुन्ना सिंह यादव, रौशन कुमार शर्मा, मंडल अध्यक्ष हरिओम कुमार, संजीत सहनी, शिशिर झा, जिला एवं मंडल के एनडीए कार्यकर्ताओं आम लोग शामिल हुुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.