ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बिहार विधान परिषद के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन को लेकर आज हो रहे हैं मतदान

प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने कहा कि तिरहुत शिक्षक/ स्नातक निर्वाचन के लिए हर स्तर पर मुकम्मल तैयारी की गई है. इस संबंध में सभी चारों जिलों के जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 11:04 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 8:20 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के तिरहुत प्रमंडल में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन 2020 को लेकर सभी तैयारियां पुख्ता है. आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराए जा रहे हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने मतदान से पहले इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मतदान की सभी तैयारियां मुकम्मल है.

सुरक्षा के व्यापक प्रबंध
प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने कहा कि तिरहुत शिक्षक/ स्नातक निर्वाचन के लिए हर स्तर पर मुकम्मल तैयारी की गई है. इस संबंध में सभी चारों जिलों के जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है. उस निर्देश के आलोक में सभी जिलों द्वारा मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है. साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत कोविड-19 से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश का अनुपालन निर्वाचन के हर स्तर पर कराने का भी निर्देश दिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

कुल मतदान केंद्रों की संख्या 127
तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सभी 4 जिलों में कुल बूथों की संख्या 58 है. सीतामढ़ी में 17, शिवहर में 06, मुजफ्फरपुर में 19 और वैशाली में 16 हैं. कोई सहायक मतदान केंद्र नहीं है. वहीं तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में सीतामढ़ी में 22 मूल मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र, शिवहर में 6 मूल मतदान केंद्र, मुजफ्फरपुर में 41 मूल मतदान केंद्र और 18 सहायक मतदान केंद्र, वैशाली में 20 मूल मतदान केंद्र और 7 सहायक मतदान केंद्र हैं. इस तरह स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 89 मूल मतदान केंद्र और 38 सहायक मतदान केंद्र के साथ कुल मतदान केंद्रों की संख्या 127 है.

कड़ी सुरक्षा के बीच होंगे चुनाव
इस चुनाव पर नजर रखने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त के बिहार विधान परिषद के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन को लेकर तिरहुत प्रमंडल की सभी तैयारियां हुई. कड़ी सुरक्षा के बीच कल होंगे. मतदान कार्यालय और सभी जिलों में 24×7 नियंत्रण कक्ष आज से ही कार्यरत हो गए है. निर्वाची अधिकारी का कार्यालय नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 0621- 2213 962, सीतामढ़ी नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06226-250 316, शिवहर का 0622-25 7060 एवं 257061, मुजफ्फरपुर का नियंत्रण कक्ष का नंबर 0621- 2225011, 2225012 और 2225013 रहेगा, जबकि वैशाली में नियंत्रण कक्ष का नंबर 06224-260903,260905 है.

मुजफ्फरपुर: जिले के तिरहुत प्रमंडल में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन 2020 को लेकर सभी तैयारियां पुख्ता है. आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराए जा रहे हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने मतदान से पहले इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मतदान की सभी तैयारियां मुकम्मल है.

सुरक्षा के व्यापक प्रबंध
प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने कहा कि तिरहुत शिक्षक/ स्नातक निर्वाचन के लिए हर स्तर पर मुकम्मल तैयारी की गई है. इस संबंध में सभी चारों जिलों के जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है. उस निर्देश के आलोक में सभी जिलों द्वारा मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है. साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत कोविड-19 से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश का अनुपालन निर्वाचन के हर स्तर पर कराने का भी निर्देश दिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

कुल मतदान केंद्रों की संख्या 127
तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सभी 4 जिलों में कुल बूथों की संख्या 58 है. सीतामढ़ी में 17, शिवहर में 06, मुजफ्फरपुर में 19 और वैशाली में 16 हैं. कोई सहायक मतदान केंद्र नहीं है. वहीं तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में सीतामढ़ी में 22 मूल मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र, शिवहर में 6 मूल मतदान केंद्र, मुजफ्फरपुर में 41 मूल मतदान केंद्र और 18 सहायक मतदान केंद्र, वैशाली में 20 मूल मतदान केंद्र और 7 सहायक मतदान केंद्र हैं. इस तरह स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 89 मूल मतदान केंद्र और 38 सहायक मतदान केंद्र के साथ कुल मतदान केंद्रों की संख्या 127 है.

कड़ी सुरक्षा के बीच होंगे चुनाव
इस चुनाव पर नजर रखने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त के बिहार विधान परिषद के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन को लेकर तिरहुत प्रमंडल की सभी तैयारियां हुई. कड़ी सुरक्षा के बीच कल होंगे. मतदान कार्यालय और सभी जिलों में 24×7 नियंत्रण कक्ष आज से ही कार्यरत हो गए है. निर्वाची अधिकारी का कार्यालय नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 0621- 2213 962, सीतामढ़ी नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06226-250 316, शिवहर का 0622-25 7060 एवं 257061, मुजफ्फरपुर का नियंत्रण कक्ष का नंबर 0621- 2225011, 2225012 और 2225013 रहेगा, जबकि वैशाली में नियंत्रण कक्ष का नंबर 06224-260903,260905 है.

Last Updated : Oct 22, 2020, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.