मुजफ्फरपुर: होली का पावन पर्व नजदीक है. ऐसे में अपने घर लौटने वाले या कहीं जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे पुलिस प्रशासन सुरक्षा के खास इंतजाम करने जा रहा है. रेलवे एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के मद्देनजर विशेष टीम का गठन किया गया है. ये टीम स्टेशनों पर जागरुकता के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखेगी.
रेलवे एसपी अशोक कुमार सिंह ने होली पर्व को लेकर रेलवे पुलिस प्रशासन ने जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक की है. इस बैठक में उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष रणनीति तैयार की है. रेलवे एसपी ने पदाधिकारियों को जहर खुरानी और पॉकिट मार गिरोह से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं.
आई कॉर्ड और माइक बैनर दिया गया
रेलवे एसपी ने पदाधिकारियों को बैनर, आई कॉर्ड और माइक दिया वितरित किए हैं. ताकि भीड़-भाड़ वाले स्टेशन में यात्रियों में जागरूकता फैलाएं. त्योहारों के समय भीड़ को देखते हुए 8 विशेष टीम का गठन किया गया है. ये टीम यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल चलती ट्रेन में भी रखेंगी.