मुजफ्फरपुर: लॉकडाउन में छूट के बाद से शराब कारोबारी काफी सक्रिय हो गए हैं. लेकिन पुलिस इसकी चाल को नाकामयाब कर देती है. जिले के तुर्की थाना क्षेत्र में विदेशी शराब से लदी एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है. वहीं, ट्रक के साथ चल रहे एक बोलेरो से कई शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गय है.
बता दें कि जिले में शराब का कारोबार इन दिनों काफी फल-फूल रहा है. वहीं, शुक्रवार को पुलिस ने 18 चक्के वाली ट्रक पर लदी शराब को जब्त कर लिया. इस जब्त शराब की कीमत एक करोड़ बताई जा रही है.
पुलिस कर रही है पूछताछ
बताया जा रहा है कि तुर्की थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष पुलिस की टीम गठित की गई. जिसने छापेमारी कर इस ट्रक और शराब कारोबारी को हिरासत में लिया. फिलहाल, गिरफ्तार कारोबारियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.