मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के औराई में थानेदार की पहल से एक प्रेमी जोड़े की शादी (Marriage of Loving Couple) कराई गई. बाराती और सराती (लड़की पक्ष के लोग) की भूमिका थाने के पुलिसकर्मियों ने निभाई. पंडित को बुलाया गया और विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया गया.
यह भी पढ़ें- दहेज प्रताड़ना की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई तो नवविवाहिता ने थाने में खाया जहर, 2 महीने पहले हुआ था लव मैरिज
पूर्वी चंपारण जिले की लड़की को मुजफ्फरपुर के लड़के से मिस्ड कॉल पर प्यार हो गया था. दोनों के बीच प्यार की कहानी करीब तीन साल तक चली, लेकिन अचानक छोटी सी बात को लेकर अनबन हुआ और प्यार तकरार में बदल गया. इसके बाद पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी से लड़की अपने परिजनों के साथ मुजफ्फरपुर के औराई के रहने वाला युवक के खिलाफ शिकायत करने औराई थाना पहुंची.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पीड़िता की बात सुनी और फिर युवक व उसके परिजनों को बुलाया. थाना पर ही दोनों पक्ष के परिजनों को पुलिस ने समझाया, जिसके बाद दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार हो गए. फिर पंडित को बुलाया गया. पुलिस वाले ही बाराती बन गए और औराई प्रखंड कार्यालय स्थित शिव मंदिर में दोनों परिवारों की सहमति से शादी सम्पन्न कराई गई.
पुलिसकर्मियों ने दान-दक्षिणा और शादी का सारा सामान खरीदकर शादी कराई. थानाध्यक्ष राजेश कुमार शादी के सारे कपड़े मंगवाए. नया गांव निवासी पंडित रोशन लाल ने विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देकर विदा किया.
"पूर्वी चंपारण के मेहसी की रहने वाली एक गरीब परिवार की लड़की सुबह-सुबह अपने परिजनों के साथ थाना पहुंची थी. वह हरपुर गांव के एक लड़का के खिलाफ शिकायत कर रही थी. उसने कहा कि 3 साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध है. लड़का अब शादी से इनकार कर रहा है. इसके बाद दोनों के परिजनों को बुलाकर सहमति से शादी करायी गई."- राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, औराई
यह भी पढ़ें- पति ने कराई पत्नी की प्रेमी से शादी, कहा- आज से तुम्हारा प्रेमी ही तुम्हारा पिया, अपनी नई दुनिया बसा लो