मुजफ्फरपुर: जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र के चकरावे मनियारी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जहां पुलिस को एक अंग्रेजी शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री मिली. साथ ही भारी मात्रा में बनाए गए अवैध शराब, रेफर केमिकल और शराब बनाने के सामान बरामद किये गये.
कारोबारी गिरफ्तार
इस कार्रवाई में अवैध शराब फैक्ट्री संचालक बच निकला. मगर संचालक के दो छोटे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिससे पूछताछ के बाद फैक्ट्री संचालक के छिपे होने की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए द्वारिकापुर से संचालक सोनू कुमार को गिरफ्तार किया.
फैक्ट्री को किया गया नष्ट
गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पुछताछ कर रही है. वहीं उसके निशानदेही पर चल रहे अवैध शराब की फैक्ट्री को नष्ट किया गया.