ETV Bharat / state

लूट के बाद भाग रहे अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो ग्रामीण समेत चार घायल

पुलिस ने रोहुआ बाजार की तरफ से घेराबंदी कर अपराधियों को पकड़ना चाहा. खुद को घिरा देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की तरफ से भी गोलीबारी की गई, जिसमें दो अपराधी घायल हो गए.

SKMCH muzaffarpur
एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 12:39 PM IST

मुजफ्फरपुर: लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बाइक सवार अपराधियों की मुशहरी थाने की पुलिस से रोहुआ बाजार के समीप मुठभेड़ हो गई. पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधी को गोली लगी है. वहीं, पुलिस की गोली से दो ग्रामीण भी घायल हो गए हैं. सभी का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. घटना गुरुवार देर शाम की है.

मुसहरी थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे. लूट की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई. स्थानीय लोगों ने अपराधियों का पीछा किया. अपराधी नहर बांध सड़क से भाग रहे थे. रास्ते में कई जगह लोगों ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की. अपराधी हवाई फायरिंग कर रहे थे, जिसके कारण ग्रामीण उन्हें नहीं पकड़ पाए.

पुलिस ने घेराबंदी की तो अपराधियों ने चलाई गोली
इसी बीच मामले की जानकारी मुशहरी थाने की पुलिस को मिली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहुआ बाजार की तरफ से घेराबंदी कर अपराधियों को पकड़ना चाहा. खुद को घिरा देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की तरफ से भी गोलीबारी की गई, जिसमें दो अपराधी घायल हो गए.

एसकेएमसीएच में चल रहा इलाज
पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एक अपराधी भागने में सफल रहा. पूरे घटनाक्रम में दो ग्रामीणों को भी गोली लग गई. पुलिस की सहयोग ने सभी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया गया.

"रोहुआ बाजार में अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें दो अपराधी घायल हुए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. उनका इलाज कराया जा रहा है. अपराधियों के पास से चार हथियार बरामद किए गए हैं. इनके आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं."- कौशल किशोर, सब इंस्पेक्टर, मुशहरी थाना

मुजफ्फरपुर: लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बाइक सवार अपराधियों की मुशहरी थाने की पुलिस से रोहुआ बाजार के समीप मुठभेड़ हो गई. पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधी को गोली लगी है. वहीं, पुलिस की गोली से दो ग्रामीण भी घायल हो गए हैं. सभी का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. घटना गुरुवार देर शाम की है.

मुसहरी थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे. लूट की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई. स्थानीय लोगों ने अपराधियों का पीछा किया. अपराधी नहर बांध सड़क से भाग रहे थे. रास्ते में कई जगह लोगों ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की. अपराधी हवाई फायरिंग कर रहे थे, जिसके कारण ग्रामीण उन्हें नहीं पकड़ पाए.

पुलिस ने घेराबंदी की तो अपराधियों ने चलाई गोली
इसी बीच मामले की जानकारी मुशहरी थाने की पुलिस को मिली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहुआ बाजार की तरफ से घेराबंदी कर अपराधियों को पकड़ना चाहा. खुद को घिरा देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की तरफ से भी गोलीबारी की गई, जिसमें दो अपराधी घायल हो गए.

एसकेएमसीएच में चल रहा इलाज
पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एक अपराधी भागने में सफल रहा. पूरे घटनाक्रम में दो ग्रामीणों को भी गोली लग गई. पुलिस की सहयोग ने सभी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया गया.

"रोहुआ बाजार में अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें दो अपराधी घायल हुए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. उनका इलाज कराया जा रहा है. अपराधियों के पास से चार हथियार बरामद किए गए हैं. इनके आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं."- कौशल किशोर, सब इंस्पेक्टर, मुशहरी थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.