मुजफ्फरपुर: गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 18 ऊंटों को पकड़ा है. यह राजस्थान के पुष्कर मेले से बांग्लादेश ले जाए जा रहे थे. प्रशासन के निर्देश पर पशुपालन विभाग ने उन्हें गौशाला में स्थांतरित कराया है.
ऊंटों को चारा मुहैया कराने में करनी पड़ रही मश्क्कत
गौशाला प्रबंधन को अब इन ऊंटों को चारा मुहैया कराने में काफी मश्क्कत करनी पड़ रही है. गौशाला के सचिव कृष्ण मुरारी भरतिया ने बताया कि ऊंटों को भूसा पसंद नहीं है. उन्हें ज्यादातर बबूल, बरगद और नीम के पत्ते पसंद आते हैं.
ऊंटों को पसंदीदा भोजन उपलब्ध कराने में हो रही परेशानी
राजस्थान में काफी बबूल पाया जाता है. जबकि यहां इसकी उतनी उपलब्धता नहीं है. ऐसे में दिन भर खाते रहने वाले इन पशुओं को उनका पसंदीदा भोजन उपलब्ध कराने में प्रबंधन को परेशानी हो रही है.