मुजफ्फरपुर: तुर्की ओपी थाना क्षेत्र के दुबियाहीं और खरौना पंचायत के खरौना गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. छापेमारी में वारंटी और शराब के धंधे में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- कोर्ट से वारंट मिलने के बाद मंत्री के भाई को गिरफ्तार करना होगा आसान: लोक अभियोजक
घटना की जानकारी देते हुए तुर्की ओपी अध्यक्ष राम विनय कुमार ने बताया कि दुबियाही गांव निवासी अमलेश कुमार, खरौना गांव निवासी शिवम कुमार और शुभम कुमार को गिरफ्तार किया गया है. सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.