मुजफ्फरपुर: जिले में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला करजा थाना क्षेत्र के पताही एयरपोर्ट के नजदीक का है. यहां बेखौफ बदमाशों ने मड़वन स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी और 13 लाख रुपये लूट लिए. पहले से घात लगाए बदमाशों ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया जब पेट्रोल पंप के मैनेजर कैश लेकर भगवानपुर के SBI ब्रांच में जमा करने जा रहा था.
अपराधी फरार
बेखौफ बदमाशों ने मैनेजर को घेर कर कैश लूटने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने मैनेजर की गोली मार दी और कैश लेकर फरार हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मैनेजर को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इलाके में दहशत का माहौल
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. मैनेजर कृष्ण कुमार, कुढ़नी थाना क्षेत्र के माधोपुर का रहने वाला था.