मुजफ्फरपुरः जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला बोचहां थाना क्षेत्र का है. यहां घरभारा गांव में चोरी करते दो चोर को लोगों पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद दोनों चोरों को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. चोरों के पास से दो बड़े चाकू, एक चोरी का मोटरसाइकिल और मोटर बरामद किया गया. साथ ही दोनों के पास से शराब बरामद की गई है.
चोरों की ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई
बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात सुदर्शन मंडल के घर में दो चोरों ने चोरी के बाद भागने का प्रयास किया. इसी बीच घर के एक सदस्य का शोर सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने चोरों की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उन्होंने चोरों को ग्रामीणों के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ेः CM नीतीश कुमार ने ट्वीट के जरिए दी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई
छानबीन में जुटी पुलिस
चोरों की पहचान बोचहां थाना क्षेत्र के गोई टोला निवासी मोनू कुमार और श्रीकांत ऋषी के रूप में हुई है. दोनों चोर ने सुदर्शन मंडल के घर से एक गैस सिलेंडर, एक मोटर, एलईडी टीवी और 30 हजार नकद रुपये चुराकर भागने का प्रयास कर रहे थे. थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि चोरों का इलाज कराया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करके दोनों चोरों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.