मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के दक्षिणी पंचायत के कसवा टोला में कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस यहां शराब पार्टी की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी. इस घटना में बड़कागांव दक्षिणी पंचायत के मुखिया पुत्र मनीष गुप्ता पर भी पुलिस की पिटाई का आरोप है. फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है.
छापेमारी के दौरान पुलिस पर हमलाः दरअसल पुलिस को जानकारी मिली थी कि बड़ी संख्या में असामाजिक तत्वों के द्वारा शराब पार्टी चल रही है और जुआ खेला रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बाताया जाता है कि पुलिसकर्मी जैसे ही वहां पहुंचे वैसे ही कुछ लोगों के द्वारा उनपर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया गया. जिसमें मुख्य रूप से बड़कागांव दक्षिणी पंचायत के मुखिया पुत्र मनीष गुप्ता और उसके कई सहयोगी भी शामिल थे.
पुलिस अधिकारी और कई कर्मी घायल: इस घटना में करता थाना में कार्यरत सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, हवलदार बिदाराम, सिपाही बृजेश कुमार और पंकज कुमार घायल हो गए. वहीं पत्थरबाजी के कारण पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. पूरे मामले में पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि देर रात करजा थाना क्षेत्र में पुलिस छापेमारी करने गई थी. इसी दौरान मुखिया पुत्र और समर्थकों के द्वारा पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी की गई. जिसमें पुलिस अधिकारी और कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
"इस घटना में पुलिस अधिकारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. सभी का इलाज अस्पताल में कराया गया है. कानून हाथ में लेने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. शराब पार्टी और जुआ खेलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची थी"- कुमार चंदन, एसडीपीओ,सरैया
ये भी पढ़ेंः
मुजफ्फरपुर: बलि पूजा रोकने गई पुलिस पर भीड़ ने किया हमला, 5 जवान घायल
मुजफ्फरपुर में मंगलवार को पुलिस पर हुए हमले का वीडियो वायरल, प्रशासन ने साधी चुप्पी