मुजफ्फरपुर: जिले के समस्तीपुर रेलखंड के आमगोला गुमटी पर ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी. महिला का शरीर दो भागों में बंट गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी. सूचना मिलने के एक घंटे बाद जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
स्थानीय लोगों ने किया हंगामा
स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला ट्रैक के आस-पास घूम रही थी. इसके बाद ट्रेन के आते ही वह ट्रैक पर लेट गई. जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उसका शरीर दो भागों में बंट गया. स्थानीय लोगों ने जीआरपी पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के एक घंटे बाद जीआरपी टीम घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया.
जांच में जुटी पुलिस
जीआरपी थानाध्यक्ष नंद किशोर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस टीम को भेजा गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही बताया कि शरीर दो भागों में कट जाने की वजह से शव की पहचान नहीं हो पा रही है.