मुजफ्फरपुर: जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. सदर थाना के दीघरा नहर पुल के पास दो कारो में सीधी टक्कर में एक की मौत हो गई. जबकि, जिसमें सवार कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर सड़क हादसाः SDO ने की 12 लोगों की मौत की पुष्टि, ये है सूची
वाहनों की सीधी टक्कर में एक की मौत
नगर थाना के पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सूचना मिली कि दो गाड़ियों की आपस में सीधी टक्कर हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 3 से चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि एक की मौत की सूचना मिली है.
इससे पहले मनिहारी थाना क्षेत्र में भी सड़क हादसे में 3 लोग घायल हो गए. वहीं, सकरा थाना क्षेत्र में भी सड़क हादसे में कुछ लोग के घायल होने की खबर है.