मुजफ्फरपुर(बोचहां): जिले में गरहां हथौड़ी सड़क पर लोहसरी चौक के पास दो ऑटो में आमने सामने की टक्कर हो गई. जिसमें आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. बाकी घायलों का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है.
मृतक व्यक्ति की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के जांताडिह गांव निवासी 70 साल के सुरेश शर्मा के रूप में हुई है. इसी गांव के रहने वाले रामबालक शर्मा और संजू देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिनका इलाज जारी है.
छानबीन में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि सुरेश शर्मा अपने एक रिश्तेदार के घर से मिलकर हथौड़ी की ओर से आ रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित ऑटो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दोनों ऑटो पर सवार साभी लोग घायल हो गए. इन सभी को इलाज के लिए स्थानीय पंचायत के मुखिया रामाकांत पासवान के सहयोग से अस्पताल लाया गया. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों टेंपो को जब्त कर लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.