मुजफ्फरपुर: जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी पंचायत स्थित सतघट्टा गांव में बागमती नदी में नाव पलट गई. जानकारी के मुताबिक नाव पर आठ बच्चे सवार थे. सभी मवेशियों की चारा के लिए नाव से नदी को पार कर रहे थे. इसी बीच यह हादसा हुआ. सूचना पर पहुंचें स्थानीय लोगों ने सात बच्चों को सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया. वहीं एक बच्चा लापता बताया जा रहा है, सूचना पर पहुंचें गायघाट पुलिस एव बीडीओ विमल कुमार ने स्थिति की जानकारी ली.
ननिहाल में रहता था बच्चा
फिलहाल लापता बच्चे के शव को तलाशने के लिए एनडीआरएफ की दो टीमों को लगाया गया है. लापता बच्चे की पहचान सिकंदर पुर कुन्डल नगर थाना क्षेत्र के निवासी प्रमोद साहनी के दस वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि वह अपने ननिहाल सतघट्टा निवासी नरेश सहनी के यहां आया हुआ था.
मवेशियों का चारा लेने जा रहे थे बच्चे
विकास मवेशी की हरा चारा लेने के लिए सात बच्चों के साथ नाव से नदी पार कर रहा था. इसी बीच नदी की धारा में नाव पलट गई, जिससे सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए. चिल्लाने के आवाज सुन स्थानिय लोगों ने सात बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया, जबकि एक बच्चा पानी में डूब गया.