मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा इलाके के बरियारपुर ओपी क्षेत्र में एक झोलाछाप निजी नर्सिंग होम में डॉक्टर ने पिंकी कुमारी नाम की महिला के गर्भाशय का ऑपरेशन किया और इस दौरान उसके मूत्र नली को काट दिया था. महिला की स्थिति बिगड़ने के बाद आनन-फानन में उक्त निजी नर्सिंग होम संचालक द्वारा दूसरे जिले में उसे भर्ती करा कर फरार हो गया. पीड़िता के परिजनों ने 27 मार्च को पुलिस में झोलाछाप निजी नर्सिंग होम संचालक और डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नर्सिंग होम संचालक को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Kidney Case: किडनी कांड पीड़िता को मिला फरिश्ता, मो. नसीम डोनेट करेगा एक किडनी, PM मोदी से मिली प्रेरणा
नर्सिंग होम संचालक गिरफ्तार: जिले के सकरा थाना क्षेत्र में हुए चर्चित किडनी कांड का मामला शांत भी नहीं हुआ कि झोलाछाप डॉक्टरों की दूसरी घटना सामने आ गई. यहां एक महिला का ऑपरेशन के दौरान यूरीन नली काट दिया गया. मीडिया में खबर आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आया और जांच-पड़ताल कर मामला को दर्ज करवाया. जांच के क्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पाया कि उक्त निधि नर्सिंग होम ना तो रजिस्टर्ड है और ना ही उसमें काम करने वाले डॉक्टर रजिस्टर्ड हैं.
गर्भाशय का ऑपरेशन के दौरान काटा मूत्र नली: झोलाछाप डॉक्टरों की पूरी कहानी पर स्वास्थ्य विभाग ने मुहर लगा दी. इधर, पीड़ित परिवार के परिजनों के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज हुआ. जिसमें निजी नर्सिंग होम संचालक राकेश कुमार रोशन और एक झोलाछाप डॉक्टर का नाम आया. इस कांड के नामजद अभियुक्त निजी नर्सिंग होम संचालक को बरियारपुर थाना पुलिस ने धर दबोचा है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे ने कहा कि बीते दिनों एक महिला का ऑपरेशन के दौरान यूरिन नली काट ली गई थी. इस मामले में पीड़ित परिवार द्वारा निजी नर्सिंग होम संचालक और एक डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था.
गिरफ्तार संचालक से पूछताछ जारी: डीएसपी पूर्वी ने बताया कि मुख्य अभियुक्त निजी नर्सिंग होम संचालक की गिरफ्तारी हुई है. पूछताछ की जा रही है. अन्य शामिल आरोपियों को भी बख्शा नहीं जाएगा. वहीं आपको बताते चलें कि झोला छाप डॉक्टरों के करतूत का शिकार हुई पिंकी आज भी पटना के अस्पताल में इलाजरत है और उसके परिवार वाले भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द स्वस्थ होकर घर लौट जाए. नर्सिंग होम संचालक की गिरफ्तारी ने परिवार वालों को थोड़ी राहत दे दी है और एक उम्मीद जगी है कि कुछ मुआवजा की राशि मिल सके.
हाल के वर्ष में हुए हैं कई कांड: आपको बताते चलें कि इसी सकरा इलाके में मुजफ्फरपुर का चर्चित किडनी कांड हुआ था. जिसमें पीड़िता सुनीता आज भी डॉक्टरी इलाज के सहारे अपना जीवन जी रही है. हालांकि, अब उसे एक किडनी डोनर मिल गया है, जो अपनी किडनी दान कर उसे नया जीवन देगा. अभी ये मामला सामने आया भी नहीं था कि एक नया मामला सामने आ गया. जिले में हुए अंखफोड़वा कांड भी काफी चर्चा में रहा था. उसमें कई लोगों के आंखों की रौशनी चली गई थी.