मुजफ्फरपुर: जिले के प्रभारी मंत्री मुकेश सहनी SKMCH पहुंचे और अस्पताल का जायजा लिया. इस दौरान प्रभारी मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि अब सीसीटीवी की निगरानी में कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा. ताकि किसी तरह का आरोप कोई ना लगा सके.
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण से निपटने का कारगर तरीका है DLAMP और M3PHC फॉर्मूला
CCTV की निगरानी में होगा इलाज
मंत्री मुकेश सहनी ने आदेश दिया है कि सभी डॉक्टर और मेडिकल कर्मी समय से ड्युटी करें ताकि लोगों की जान बचाई जा सके और प्रतिदिन इसकी जानकारी उन्हें भी दी जाए.
ये भी पढ़ें - बेतिया: बीडीओ ने टीकाकरण केंद्र का लिया जायजा, लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील
इलाज में लापरवाही की मिली थी शिकायत
प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना वार्डों में डॉक्टरों के नहीं जाने और वार्ड में तैनात नर्स और अन्य कर्मियों के ठीक से काम नहीं करने की शिकायतें मिल रही थी. इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. वहीं, प्रभारी मंत्री ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में कुछ और निजी अस्पतालों में कोरोना का इलाज करने की मंजूरी देने की प्रक्रिया भी चल रही है.