मुजफ्फरपुर: जिले में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष की भूमिका पर सवाल उठाया. नए किसान बिल के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए नित्यानंद राय ने विपक्ष पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने आम बजट की विशेषताओं को मीडिया से साझा किया.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को उनके सलाहकार जो लिखकर दे देते हैं, वो पढ़ देते हैं: शाहनवाज हुसैन
''1 लाख 13 हजार करोड़ रुपये सीधे-सीधे किसानों के खातों में पहुंच गया. किसानों के हितों में मौजूदा सरकार सतत काम कर रही है. देश के किसानों को कांग्रेस ने मजदूर बना दिया था''- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री का जो लक्ष्य है हम गरीबी मिटायेंगे, अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे, भारत को आत्मनिर्भर बनाएंगे, किसानों के आमदनी को दोगुनी करेंगे इन सभी अहम वादों को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं. लेकिन यह पहल विपक्ष को पसंद नहीं आ रहा है.
'विपक्ष की बंद दुकान को खोलने की कोशिश'
वहीं, इस दौरान किसान आंदोलन को लेकर कहा कि विपक्ष की दुकान बंद हो गई थी. इसको खोलने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ऐसा नहीं होगा. इस दौरान मंत्री रामसूरत राय, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और सांसद अजय निषाद मौजूद थे.