मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले के दो क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
क्वॉरेंटाइन केंद्रों की समीक्षा
दूसरे प्रदेशों से आ रहे प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर रखा जा रहा है. सभी प्रवासियों को सुविधाएं मिल रही है या नहीं, इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को जिले के दो क्वॉरेंटाइन केंद्रों की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए समीक्षा की. इस दौरान एक जगह पर खुद डीएम चंद्रशेखर सिंह मौजूद रहे.
प्रवासियों से की बातचीत
डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के मुसहरी और सरैया के क्वॉरेंटाइन सेंटर की समीक्षा की. साथ ही बाहर से आ रहे प्रवासियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में जाना. उन्होंने बताया कि मुसहरी वाले सेंटर से 5 लोगों से सीएम ने बातचीत की और सरैया के सेंटर से सीएम ने तीन लोगों से बातचीत की.