ETV Bharat / state

Muzaffarpur Crime News: पड़ोसी ने धारदार हथियार से दो भाईयों पर किया हमला

मुजफ्फरपुर (Muzaffarpu) में दो भाइयों पर उनके पड़ोसी धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में घायल दोनों भाइयों को एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

sharp weapon
sharp weapon
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 4:58 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में बोचहां थाना क्षेत्र अंतर्गत आदिगोपालपुर गांव में एक व्यक्ति ने आपसी विवाद में धारदार हथियार से हमला कर दो भाइयों को जख्मी कर दिया. रंजीत पासवान और वीरेंद्र पासवान बताये जाते हैं. दोनों को उपचार के लिए एसकेएमसीएच (SKMCH) भेजा गया है. पुलिस ने आरोपी उमा शंकर पासवान को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: मांझी के बाद मुकेश सहनी ने भी मिलाया नीतीश के सुर में सुर, कहा- पूरे देश में होनी चाहिए जातीय जनगणना

घटना के बारे में बताया जाता है कि प्रगाश पासवान बड़ा पुत्र रंजीत पासवान मोहनपुर चौक जा रहा था. तभी रास्ते में उसका पड़ोसी उमा शंकर पासवान आ गया और झगड़ने लगा. अचानक उसने तेज धार वाले हथियार हसुली से रंजीत पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

शोर-शराबा सुनकर रंजीत का छोटा भाई वीरेंद्र और अन्य परिजन बीच-बचाव करने पहुंचे. उमा शंकर ने उस पर भी हमला कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों भाइयों काे अस्पताल भेजा गया. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में बोचहां थाना क्षेत्र अंतर्गत आदिगोपालपुर गांव में एक व्यक्ति ने आपसी विवाद में धारदार हथियार से हमला कर दो भाइयों को जख्मी कर दिया. रंजीत पासवान और वीरेंद्र पासवान बताये जाते हैं. दोनों को उपचार के लिए एसकेएमसीएच (SKMCH) भेजा गया है. पुलिस ने आरोपी उमा शंकर पासवान को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: मांझी के बाद मुकेश सहनी ने भी मिलाया नीतीश के सुर में सुर, कहा- पूरे देश में होनी चाहिए जातीय जनगणना

घटना के बारे में बताया जाता है कि प्रगाश पासवान बड़ा पुत्र रंजीत पासवान मोहनपुर चौक जा रहा था. तभी रास्ते में उसका पड़ोसी उमा शंकर पासवान आ गया और झगड़ने लगा. अचानक उसने तेज धार वाले हथियार हसुली से रंजीत पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

शोर-शराबा सुनकर रंजीत का छोटा भाई वीरेंद्र और अन्य परिजन बीच-बचाव करने पहुंचे. उमा शंकर ने उस पर भी हमला कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों भाइयों काे अस्पताल भेजा गया. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.