मुजफ्फरपुर : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी के विभिन्न घाटों पर पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है. पूजा सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो सके इसलिए अभी से ही नदी घाट पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 8 टीमों को तैनात कर दिया गया है.
खरना के दिन से ही मोटर बोट एवं अत्याधुनिक बचाव उपकरणों से लैस एसडीआरएफ की टीम मुजफ्फरपुर के छठ घाटों पर मुस्तैदी से अपनी सेवा देने में जुट गई है. वहीं छठ पूजा को लेकर आज से ही बूढ़ी गंडक नदी में सभी तरह के नौका परिचालन पर रोक लगा दी गयी है.
लगातार किया जा रहा है नदी में पेट्रोलिंग
मुजफ्फरपुर में तैनात एसडीआरएफ की टीम उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने तक गंडक नदी घाटों पर नदी के किनारे वोटों से लगातार श्रद्धालुओं की निगरानी करेगी. ताकि पूजा के दौरान होने वाले किसी भी संभावित हादसों को रोका जा सके. एसडीआरएफ के निरीक्षक ने बताया कि उनकी टीम मुजफ्फरपुर के शेरपुर घाट से लेकर आश्रम घाट तक लगातार नदी की पेट्रोलिंग कर रही है.