मुजफ्फरपुर : पश्चिम बंगाल की एक लड़की से बिहार के एक युवक को प्यार हो गया. वह उसे घर से भगाकर शादी भी कर ली. दो महीने तक दोनों साथ रहे. लेकिन, अब वह हवालात में है. पूरा मामला मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र का है. सकरा के रहने वाले युवक को पश्चिम बंगाल की पुलिस पकड़कर ले गई. लड़की को भी बरामद किया. तब तक सब ठीक था, लेकिन, लड़के का तब होश उड़ा जब उसे पता चला की लड़की नाबालिग है.
सिलीगुड़ी में एक ही मुहल्ले में रहते थे दोनों: जब लड़के को पता चला कि लड़की नाबालिग है तो उसके कान खड़े हो गए. उसने भागने का प्रयास किया. लेकिन, वह सफल नहीं हो पाया. सिलीगुड़ी पुलिस दोनों को अपने साथ लेकर निकल गई. बताया गया कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आरोपी युवक होटल में काम करता था. वह उसी इलाके में एक किराए के मकान में रहता था. उसी मुहल्ले में लड़की का भी मकान था. दोनों की नजरें अक्सर सुबह में मिला करती थी. इसी बीच एक दिन युवक ने लड़की के सामने दोस्ती की बात रखी. लड़की भी मान गई.
मुजफ्फरपुर में दोनों ने की थी शादी : बताया जाता है कि जब दोनों के बीच दोस्ती हो गई, तो दोनों ने एक दूसरे का नंबर ले लिया. इसके बाद घंटों दोनों के बीच बात होने लगी. बातचीत आगे बढ़ते-बढ़ते दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों सिलीगुड़ी में ही छिपकर मिलने लगे. यह सिलसिला महीनों चला. इसके बाद दोनों ने शादी करने का मन बनाया. सिलीगुड़ी में शादी करना नहीं चाहते थे. इसके बाद दोनों ने भागने का फैसला किया. फिर, युवक उसे भगाकर बिहार के मुजफ्फरपुर ले आया. यहां एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली.
किशोरी के परिजन ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर: शादी करने के बाद दोनों पति पत्नी की तरह रहने लगे. जब पुलिस पहुंची तो युवक को पता चला कि उसकी प्रेमिका नाबालिग है. इसके बाद उसके होश उड़ गए. फिलहाल, सिलीगुड़ी पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली गई है. किशोरी के घर से गायब होने के बाद परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. सगे संबंधियों के यहां भी जानकारी ली गई. लेकिन, किशोरी का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद परिजन सिलीगुड़ी के भक्ति नगर थाना में बेटी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई.
दोनों को साथ लेकर गई सिलीगुड़ी पुलिस :पुलिस शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई थी. इसी दौरान पुलिस को किशोरी का लोकेशन मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में मिला. इसपर पुलिस सकरा थाना पहुंची. सकरा पुलिस के सहयोग से इलाके में छापेमारी की. जहां से दोनों को बरामद कर लिया गया. इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद टीम दोनों को अपने साथ लेकर निकल गई.
ये भी पढ़ें : दिल्ली NCR से भागकर बिहार पहुंचा नाबालिग प्रेमी जोड़ा.. सहरसा से यूपी पुलिस ने किया बरामद